यहां PM मोदी को लोग मानते हैं विकास का देवता, मूर्ति बनवाकर मंदिर बनाने की तैयारी में जुटे

By एस पी सिन्हा | Published: October 17, 2018 06:55 PM2018-10-17T18:55:43+5:302018-10-17T18:55:43+5:30

कटिहार जिले के आजमनगर प्रखण्ड में तमाम सुविधाओं की कमी से जूझते सिंघारोल गांव के लोगों ने पीएम को भगवान का दर्जा दिया है।

pm modi is god of development says villagers in bihar | यहां PM मोदी को लोग मानते हैं विकास का देवता, मूर्ति बनवाकर मंदिर बनाने की तैयारी में जुटे

यहां PM मोदी को लोग मानते हैं विकास का देवता, मूर्ति बनवाकर मंदिर बनाने की तैयारी में जुटे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विपक्ष चाहे जितनी भी आलोचना करे, लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या कम होने का नाम हीं नही ले रही है। अब तो उनके चाहने वाले शहरों से दूर गांव-कस्बों तक दिखाई देने लगे हैं। इसकी बानगी बिहार के कटिहार जिला मुख्यालय से आजमनगर प्रखण्ड के सुदूर गांव सिंघारोल में भी देखने को मिल रही है, जहां रहने वाले लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोग विकास का देवता मानते हैं।

कटिहार जिले के आजमनगर प्रखण्ड में तमाम सुविधाओं की कमी से जूझते सिंघारोल गांव के लोगों ने पीएम को भगवान का दर्जा दिया है। बताया जाता है कि सिंघारोल को अब तक विकास के नाम पर बहुत कुछ नहीं मिला, लेकिन बिजली के साथ साथ विकास की अन्य योजनाओं ने गांव में दस्तक दिया तो इस दस्तक से ही लोग बेहद खुश और उत्साहित हैं। 

उत्साह ऐसा कि गांव के लोगों ने पीएम नरेन्द्र मोदी की मूर्ति बनवाई और अब इसे स्थापित करने के लिए मंदिर बनाने की तैयारी चल रही है। इतना ही नहीं मोदी भक्तों ने गांव के एक चौक का नाम भी अब मोदी चौक रख दिया है और बिना किसी राजनितिक प्रतिनिधि की मदद से पीएम की मूर्ति बनाकर स्थाई रूप से मंदिर निर्माण लिए तैयारी शुरू कर दी है। 

फिलहाल, आपसी विचारों के आधार पर गांव के ही बजरंग बलि के मन्दिर में पीएम मोदी की प्रतिमा रखी गई है। गांव के लोग भी मानते हैं कि पीएम का मैजिक लगातार जारी है और वो हमारे लिए किसी भी तौर पर भगवान से कम नहीं। वैसे अभिनेता और खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा देना इस देश की परंपरा रही है। मगर, पीएम को भगवान का दर्जा देकर बिहार के इस गांव के लोगों ने एक नई परंपरा की शुरूआत की है। जिसकी चर्चा अब सर्वत्र होने लगी है।

Web Title: pm modi is god of development says villagers in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे