रवांडा पहुंचते ही पीएम मोदी ने कही ऐसी बात, जीत लिया सभी NRI का दिल, आज करेंगे नरसंहार स्मारक का दौरा

By भाषा | Updated: July 24, 2018 09:22 IST2018-07-24T09:22:30+5:302018-07-24T09:22:48+5:30

पीएम मोदी आज ‘गिरिंका’ योजना के तहत 200 गाय तोहफे में देंगे। 

PM Modi In Ravanda Modi speech in ravanda cow gift | रवांडा पहुंचते ही पीएम मोदी ने कही ऐसी बात, जीत लिया सभी NRI का दिल, आज करेंगे नरसंहार स्मारक का दौरा

रवांडा पहुंचते ही पीएम मोदी ने कही ऐसी बात, जीत लिया सभी NRI का दिल, आज करेंगे नरसंहार स्मारक का दौरा

किगाली , 24 जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवांडा में भारतीय समुदाय के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतवंशी पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं और वे भारत के ‘राष्ट्रदूत ’ हैं।

मोदी ने कहा, ‘‘रवांडा में भारतीय समुदाय से बातचीत करके मुझे खुशी हो रही है। राष्ट्रपति पॉल कागमे ने मुझसे कहा कि भारतीय समुदाय रवांडा के विकास में योगदान कर रहा है और वह बड़े पैमाने पर समाज सेवा करते हैं। मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई।’’ 

मोदी ने कहा , ‘‘ भारतवंशी पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं। वे हमारे ‘राष्ट्रदूत ’ हैं। ’’ प्रधानमंत्री ने अपने दो दिवसीय रवांडा दौरे की शुरुआत कल की थी। मोदी यहां आने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं। रवांडा अफ्रीका महाद्वीप में सबसे तेजी से विकसित हो रहा देश है।

PM मोदी पहुंचे रवांडा, भव्य स्वागत के बाद भारत ने 20 करोड़ डॉलर का कर्ज देने को कहा

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा , ‘‘वर्षों से भारतीय समुदाय रवांडा में उच्च आयोग की स्थापना चाहता था। लंबे समय से की जा रही यह मांग पूरी की जाएगी ताकी आप भारत के साथ और जुड़ सकें।’’ 

इसस पहले मोदी ने राष्ट्रपति कागमे के साथ उच्च स्तरीय बातचीत करते हुए रक्षा , व्यापार और कृषि क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत कर द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा की थी।

आज मोदी नरसंहार स्मारक का दौरा करेंगे और रवेरू मॉडल गांव का दौरा कर ‘गिरिंका’ योजना के तहत 200 गाय तोहफे में देंगे। कागमे द्वारा शुरू की गई यह रवांडा की एक राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा योजना है।

Web Title: PM Modi In Ravanda Modi speech in ravanda cow gift

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे