"हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में सफर करना चाहिए...ऐसा संभव होता मैं देख रहा हूं", कर्नाटक में बोले पीएम मोदी

By भाषा | Published: February 27, 2023 03:04 PM2023-02-27T15:04:58+5:302023-02-27T15:17:21+5:30

आपको बता दें कि यह पीएम मोदी का इस साल कर्नाटक का पांचवां दौरा है, जहां मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। नया हवाई अड्डा करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। हवाई अड्डे के यात्री टर्मिनल भवन में प्रति घंटे 300 यात्री आ-जा सकते हैं।

PM Modi in Karnataka Shivamogga said Those who wear hawai chappals should travel in aeroplanes I see it possible | "हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में सफर करना चाहिए...ऐसा संभव होता मैं देख रहा हूं", कर्नाटक में बोले पीएम मोदी

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsप्रधानमंत्री मोदी ने आज शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज का सफर करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में भारत में और विमान की मांग में इजाफा होने वाला है।

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में तेजी से बढ़ते विमानन उद्योग पर प्रकाश डालते हुए सोमवार को कहा, "हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में यात्रा करनी चाहिए और मैं ऐसा संभव होते देख रहा हूं।" आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा में कहा कि आने वाले दिनों में भारत को हजारों विमान चाहिए होंगे। 

उनके अनुसार, जल्द ही भारत में बने (मेड-इन-इंडिया) यात्री विमान उपलब्ध होंगे। मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'एअर इंडिया’ 2014 से पहले अकसर नकारात्मक वजहों से चर्चा में रहती थी और कांग्रेस शासन के दौरान उसे घोटालों के लिए पहचाना जाता था।' 

येदियुरप्पा के 80वें जन्मदिन पर हवाई अड्डे का हुआ उद्घाटन

गौरतलब है कि हवाई अड्डे का उद्घाटन कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता एवं चार बार मुख्यमंत्री रहे बी. एस. येदियुरप्पा के 80वें जन्मदिन के अवसर पर किया गया है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि येदियुरप्पा शिवमोगा जिले से आते हैं। शिवमोगा जनसभा में लोगों से येदियुरप्पा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मोबाइल की ‘फ्लैश लाइट’ चालू करने को कहा है। 

450 करोड़ की लागत से बनाया गया नया हवाई अड्डा 

इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने ‘डबल इंजन’ सरकार को बार-बार मौका देने का मन बना लिया है। यह मोदी का इस साल राज्य का पांचवां दौरा है, जहां मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। नया हवाई अड्डा करीब 450 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। हवाई अड्डे के यात्री टर्मिनल भवन में प्रति घंटे 300 यात्री आ-जा सकते हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे से शिवमोगा और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों से संपर्क एवं पहुंच में सुधार होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री ने कुल मिलाकर यहां 3,600 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और येदियुरप्पा भी मौजूद रहे है। 

Web Title: PM Modi in Karnataka Shivamogga said Those who wear hawai chappals should travel in aeroplanes I see it possible

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे