PM Modi In Gujarat: अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना, पीएम मोदी पहुंचे, लोगों ने ऐसे किया स्वागत, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 30, 2023 12:20 IST2023-10-30T12:13:39+5:302023-10-30T12:20:07+5:30

PM Modi In Gujarat Ambaji Temple: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को सुबह करीब साढ़े 10 बजे बनासकांठा जिला स्थित अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

PM Modi In Gujarat PM Modi Performs Darshan And Pooja At Ambaji Temple In Chikla Gujarat watch Banaskantha, Gujarat see video | PM Modi In Gujarat: अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना, पीएम मोदी पहुंचे, लोगों ने ऐसे किया स्वागत, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsसोमवार को चिकला के सुंदर क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।बनासकांठा जिले में स्थित यह मंदिर भक्तों के लिए बहुत महत्व रखता है। 5,950 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करने वाले हैं।

PM Modi In Gujarat Ambaji Temple:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के बनासकांठा जिले में अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीगुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। पहला दिन उन्होंने आध्यात्मिक यात्रा के साथ मनाया। सोमवार को चिकला के सुंदर क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।

गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित यह मंदिर भक्तों के लिए बहुत महत्व रखता है। अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचते ही पीएम मोदी का गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान 5,950 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करने वाले हैं।

प्रधानमंत्री अगले दिन सुबह करीब आठ बजे केवडिया में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह मनाया जाएगा। वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने के बाद 98वें ‘कॉमन फाउंडेशन कोर्स’ के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करेंगे।

Web Title: PM Modi In Gujarat PM Modi Performs Darshan And Pooja At Ambaji Temple In Chikla Gujarat watch Banaskantha, Gujarat see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे