Video: लोकसभा में नारे लगा रहे विपक्ष के सांसदों को पीएम मोदी ने दिया पानी का ग्लास, सामने आया वीडियो, देखें
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 3, 2024 12:04 IST2024-07-03T11:17:21+5:302024-07-03T12:04:03+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेल में नारेबाज़ी कर रहे विपक्ष के सांसदों को पानी का ग्लास दिया। ये उस वक्त हुआ जब विपक्ष के सांसद पीएम मोदी के भाषण में बाधा डाल रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 जुलाई को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। जब पीएम मोदी बोल रहे थे तब विपक्षी सांसद लगातार मणिपुर और नीट जैसे मुद्दे पर नारा लगा रहे थे। विपक्ष के सांसद वेल में भी चले आए। लेकिन इसी दौरान एक ऐसा नजारा दिखा जिसकी खूब चर्चा हो रही है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेल में नारेबाज़ी कर रहे विपक्ष के सांसदों को पानी का ग्लास दिया। ये उस वक्त हुआ जब विपक्ष के सांसद पीएम मोदी के भाषण में बाधा डाल रहे थे। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
प्रतिद्वंदियों से प्रेम की तस्वीर- लोकसभा में प्रधानमंत्री @narendramodi ने एक अलग तरह के राजनीतिक संस्कार की बानगी पेश की, पीएम ने वेल में नारेबाज़ी कर रहे विपक्ष के सांसदों को अपने ग्लास से पानी पिलाया, ये उस वक्त हुआ जब विपक्ष के सांसद पीएम मोदी के भाषण में बाधा डाल रहे थे. pic.twitter.com/ee0gzWLzSe
— Vikas Bhadauria (@vikasbha) July 2, 2024
इस घटना का वीडियो भाजपा ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि संस्कार अपने-अपने...बीजेपी ने दिखाया है कि कैसे राहुल गांधी विपक्ष के नेताओं को वेल में जाने के लिए उकसा रहे हैं। और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने खिलाफ नारे लगा रहे सांसदों को पानी देते हैं।
संस्कार अपने-अपने... pic.twitter.com/e1vYRl6qJa
— BJP (@BJP4India) July 3, 2024
वीडियो शेयर कर शहजाद पूनावाला ने भी पूछा है कि तानाशाह कौन है?
Two contrasting pictures
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) July 3, 2024
Pic1: LoP Rahul Gandhi himself encouraging MPs to break rules & jump in the well and disturb PM speech from very beginning
Pic2: PM Modi offers water even to a protesting MP who is heckling him
Who is the dictator ? Does Rahul even deserve to be… pic.twitter.com/au4fke9UmL
बता दें कि अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी विपक्ष पर खूब बरसे। उनके निशाने पर मुख्य रूप से कांग्रेस और राहुल गांधी रहे। पीएम ने कहा, "आज हिंदुओं पर झूठा आरोप लगाने की साजिश हो रही है, गंभीर षड्यंत्र हो रहा है। ये कहा गया कि हिंदू हिंसक होते हैं... ये हैं आपके संस्कार, ये है आपका चरित्र, ये है आपकी सोच, ये है आपकी नफरत? इस देश के हिंदुओं के साथ ये कारनामे... ये देश शताब्दियों तक इसे भूलने वाला नहीं है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, बालक बुद्धि देखिए, "राफेल के छोटे-छोटे खिलौने बनाकर उड़ाते थे, सेनाओं का मजा उड़ाते थे। कांग्रेस ऐसे हर रिफॉर्म का विरोध करती है जो सेना को मजबूती दे। अब कांग्रेस को ये पता चल चुका है कि नौजवानों की ऊर्जा ही सेना की सबसे बड़ी शक्ति है। सेना में भर्ती को लेकर सरासर झूठ फैलाया जा रहा है, ताकि मेरे देश के नौजवान सेना में न जाएं। मैं सदन के माध्यम से जानना चाहता हूं कि आखिर किसके लिए कांग्रेस हमारी सेनाओं को कमजोर करना चाहती है, किसके फायदे के लिए कांग्रेस वाले सेना के संबंध में इतना झूठ फैला रहे हैं?"
पीएम ने आगे कहा, "इन्होंने देश आजाद हुआ तब से भ्रष्टाचार की परंपरा बनाई। जीप घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, बोफोर्स घोटाला हो, इन सारे घोटालों ने सेना की ताकत को बढ़ने से रोका है। वह भी एक वक्त था जब कांग्रेस के जमाने में हमारी सेनाओं के पास बुलेटप्रूफ जैकेट भी नहीं होते थे। सत्ता में रहते हुए सेना को कमजोर किया ही किया, विपक्ष में जाने के बाद भी सेना को कमजोर करने के लगातार प्रयास होते रहे। जब कांग्रेस सरकार में थी, फाइटर जेट नहीं लिए और जब हमने कोशिश की तो कांग्रेस हर तरह की साजिश पर उतर आई। फाइटर जेट एयरफोर्स तक न पहुंच पाए, इसके लिए हर तरह की साजिश की गई।"