पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम-केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बच्चों संग की यात्रा, छात्रा ने भेंट की उनकी बनाई स्केच, देखें वीडियो
By अनिल शर्मा | Updated: April 25, 2023 12:13 IST2023-04-25T11:36:52+5:302023-04-25T12:13:50+5:30
पीएम मोदी के बच्चों संग बातचीत करने का वीडियो सामने आया है। बच्चे इस दौरान अपने साथ बनाकर लाई तस्वीरें भी प्रधानमंत्री को दिखाई।

पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम-केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में बच्चों संग की यात्रा, छात्रा ने भेंट की उनकी बनाई स्केच, देखें वीडियो
तिरुवनंतपुरम: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम से केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार हरी झंडी दिखाई। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने खुद इसमें यात्रा की। तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के लिए ट्रेन जब रवाना हुई तो पीएम मोदी ने इसमें यात्रा कर रहे बच्चों के साथ बातचीत की। ऑल इंडिया रेडियो ने पीएम मोदी के बच्चों संग बातचीत करने का वीडियो अपने ट्विटर पर साझा किया है।
पीएम मोदी से मिलकर बच्चे खासे उत्साहित नजर आए। वहीं पीएम मोदी भी बारी-बारी प्रत्येक बच्चों के पास गए और उनका अनुभव जाना। इस दौरान बच्चों ने अपने साथ बनाकर लाई तस्वीरें भी प्रधानमंत्री को दिखाई। एक छात्रा ने पीएम मोदी को उनकी बनाई स्केच भेंट की। तो एक अन्य ने स्वयं की बनाकर लाई वंदे भारत की तस्वीर दिखाई। पीएम ने इसके लिए बच्चों का हौसला अफजाई किया।
PM @narendramodi interacts with children travelling in Kerala's 1st #VandeBharatExpress from Thiruvananthapuram Railway Station. @RailMinIndia@AshwiniVaishnaw@MIB_India@PIB_India@PIBTvpm@CBC_MIBpic.twitter.com/F1XwzOWw3d
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 25, 2023
प्रधान मंत्री कार्यालय के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन 11 जिलों अर्थात् तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड को कवर करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस एक स्वदेश निर्मित, सेमी-हाई-स्पीड, स्व-चालित ट्रेन सेट है। ट्रेन में अत्याधुनिक यात्री सुविधाएं हैं, जो यात्रियों को तेज, अधिक आरामदायक और अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करती हैं। इस अवसर पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उपस्थित थे।