गर्भ में पल रहे भ्रूण के दिल की केवल 90 सेकेंड में सफल सर्जरी! एम्स में डॉक्टरों ने किया कमाल, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

By आजाद खान | Published: March 16, 2023 12:32 PM2023-03-16T12:32:15+5:302023-03-16T12:51:55+5:30

ऐसे में इस सफल सर्जरी पर बोलते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट किया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि 'मैं @AIIMS_NewDelhi के डॉक्टरों की टीम को 90 सेकंड में एक भ्रूण के अंगूर के आकार के दिल पर सफल दुर्लभ प्रक्रिया करने के लिए बधाई देता हूं। बच्चे और मां की सलामती के लिए मेरी प्रार्थना।'

PM Modi congratulated successful surgery heart fetus womb in 90 seconds says country is proud dexterity innovation doctors | गर्भ में पल रहे भ्रूण के दिल की केवल 90 सेकेंड में सफल सर्जरी! एम्स में डॉक्टरों ने किया कमाल, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsइस पर पीएम मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने डॉक्टरों को बधाई दी है। एम्स के डॉक्टरों ने गर्भ में पल रहे भ्रूण के दिल की केवल 90 सेकेंड में सफल सर्जरी की है।इसे लेकर डॉक्टरों का कहना है कि यह बहुत ही चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया थी जिसमें जरा सी गलती से बच्चे की जान भी जा सकती थी।

नई दिल्ली: महिला का दुर्लभ ऑपरेशन कर उसे और उसके गर्भ में पल रहे भ्रूण को बचाने के लिए पीएम मोदी ने एम्स के डॉक्टरों की तारीफ की है। पीएम मोदी ने इस सर्जरी पर खुशी जताते हुए इस पर गर्व करने की बात कही है। यही नहीं इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी ट्वीट कर इन डॉक्टरों को बधाई दी थी। 

बता दें कि एक महिला काफी सालों से बहुत परेशान थी। हर बार उसके गर्भ में ही बच्चा दम तोड़ता था। ऐसे में एम्स के डॉक्टरों ने महिला के गर्भ में पल रहे भ्रूण के दिल को महज 90 सेकेंड में ठीक कर महिला को संतान का सुख दिया है। उनकी इसी उपल्बधी पर उन्हें पीएम मोदी और मनसुख मंडाविया द्वारा बधाई मिल रही है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, एम्स में 28 साल की एक महिला आई थी जो अपने बच्चे को जन्म देना चाहती थी। बताया जाता है कि इससे पहले महिला ने तीन बार बच्चे को जन्म देना चाहा है लेकिन गर्भ में ही दिल की कोई समस्या के कारण बच्चा गर्भ में ही दम तोड़ देता है। ऐसे में एम्स के डॉक्टरों ने महिला और उसके पति को सर्जरी की सलाह दी जिसे वे दोनों मान लिए और दुर्लभ ऑपरेशन कराने के लिए तैयार हो गए। 

ऐसे में एम्स के डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड की मदद से महिला के गर्भ में सुई डाली और केवल 90 सेकेंड के इस छोटी सर्जरी से बच्चे के दिल की समस्या को दूर कर दिया। इस सर्जरी के बाद महिला और उसका बच्चा दोनों की ठीक है। मामले में सर्जरी करने वाले डॉक्टरों का कहना है कि यह प्रक्रिया बहुत चुनौतीपूर्ण होती है क्योंकि सर्जरी के समय अगर कुछ गलत हो जाए तो इससे बच्चे की जान भी जा सकती है। 

पीएम मोदी और मनसुख मंडाविया ने क्या कहा है

एम्स के डॉक्टरों द्वारा इस सफल सर्जरी पर बोलते हुए  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि 'मैं @AIIMS_NewDelhi के डॉक्टरों की टीम को 90 सेकंड में एक भ्रूण के अंगूर के आकार के दिल पर सफल दुर्लभ प्रक्रिया करने के लिए बधाई देता हूं। बच्चे और मां की सलामती के लिए मेरी प्रार्थना।'

ऐसे में मनसुख मंडाविया के इस ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने भी लिखा था कि देश को अपने डॉक्टरों की निपुणता और नवाचार पर गर्व है। 
 

Web Title: PM Modi congratulated successful surgery heart fetus womb in 90 seconds says country is proud dexterity innovation doctors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे