कश्मीर हालात पर हाई लेवल मीटिंग, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह हुए शामिल

By भाषा | Updated: June 16, 2018 00:17 IST2018-06-16T00:16:51+5:302018-06-16T00:17:30+5:30

कश्मीर पर मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रात जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

pm modi chairs high level meeting on security situation in kashmir | कश्मीर हालात पर हाई लेवल मीटिंग, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह हुए शामिल

कश्मीर हालात पर हाई लेवल मीटिंग, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह हुए शामिल

नई दिल्ली, 16 जून : कश्मीर पर मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रात जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में रमजान के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ स्थगित अभियान की अवधि की समीक्षा की गई। अभियान को स्थगित किये जाने की मियाद आज खत्म हो गयी। 

अधिकारियों ने बताया कि बैठक के दौरान समझा जाता है कि गृह मंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या समेत हाल में हुई हत्याओं के मद्देनजर कश्मीर घाटी की सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी।

यह बैठक प्रधानमंत्री द्वारा आरएसएस नेताओं को दिये गए रात्रिभोज से पहले हुई। उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम बढ़ाने से पहले केंद्र कुछ और दिनों तक स्थिति की समीक्षा कर सकता है।

रमजान में संघर्ष विराम की घोषणा 17 मई को की गई थी। संक्षिप्त बैठक के दौरान समझा जाता है कि गृह मंत्री ने दो महीने की अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी। अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है।

बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शरीक हुए। 

उन्होंने बताया कि यह बैठक अहम है क्योंकि रमजान के दौरान आतंकवादियों के खिलाफ अभियान स्थगित रखने की घोषणा की अवधि आज समाप्त हो रही है। गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में इस साल 55 से अधिक आतंकवादी और 27 स्थानीय लोग मारे जा चुके हैं।

Web Title: pm modi chairs high level meeting on security situation in kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे