PM मोदी को जन्मदिन पर देना चाहते हैं शुभकामनाएं तो इस ऐप से करें विश, जानें यूज करने का तरीका

By अंजली चौहान | Published: September 17, 2023 08:01 AM2023-09-17T08:01:53+5:302023-09-17T08:05:16+5:30

दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, जैसा कि अमेरिका स्थित कंसल्टेंसी फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' ने अपने नवीनतम सर्वेक्षण में पुष्टि की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 73 वर्ष के हो गए।

PM Modi Birthday If you want to wish PM Modi on his birthday then wish with NaMo App app know how to use it | PM मोदी को जन्मदिन पर देना चाहते हैं शुभकामनाएं तो इस ऐप से करें विश, जानें यूज करने का तरीका

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsआज पीएम मोदी का 73वां जन्मदिन है बीजेपी ने इस अवसर पर एक ऐप लॉन्च किया हैआम जनता भी पीएम को विश कर सकती हैं

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर भाजपा ने 'नमो' ऐप पर 'सेवा पखवाड़ा' (सेवा की अवधि) नाम से एक विशेष अभियान शुरू किया।

अभियान शुरू किया। 'सेवा पखवाड़ा' अभियान में 6 कार्यक्रम शामिल हैं जिनमें देशवासी भाग ले सकते हैं और अपनी भागीदारी के माध्यम से पीएम मोदी को उनकी 73वीं जयंती पर शुभकामनाएं दे सकते हैं। ऐसे में नागरिकों के मन में ये सवाल है कि आखिर कैसे पीएम को विश करें और इस ऐप का इस्तेमाल करें।

गौरतलब है कि नागरिक शुभकामना वीडियो को लाइक, शेयर, कमेंट कर सकते हैं। इनमें से किसी भी गतिविधि में अपनी भागीदारी दर्ज करने के लिए, किसी को अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी का उपयोग करके 'नमो' ऐप में लॉग इन करना होगा, जो मेरा सांसद पोर्टल पर भी पंजीकृत है।

कैसे यूज करें ऐप?

- सबसे पहले यूजर नमो ऐप पर जाएं। यहां पर 'सेवा भाव' पर क्लिक करना होगा। यह अभियान 17 सितंबर को शुरू किया जाएगा और गांधी जयंती, 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

- बैनर पर क्लिक करने से उपयोगकर्ता 'सेवा पखवाड़ा' होम पेज पर पहुंच जाएगा, जहां उसे कई विकल्प मिलेंगे - 'वर्चुअल एक्जीबिशन कॉर्नर', ' वीडियो शुभकामना', 'फैमिली ई-कार्ड सेवा', 'गतिविधियां प्रगति पथ पर भारत' और 'भारत सपोर्ट्स मोदी'।

- वर्चुअल प्रदर्शनी के लिए: सेवा पखवाड़ा अभियान के होम पेज के बैनर पर क्लिक करें। 

- पूर्व-निर्मित वीडियो देखने के लिए वॉच युवा नमो पर क्लिक करें। 

- क्रिएट योर ओन पीएम स्टोरी बटन पर क्लिक करें। 

- अपनी पसंद की पांच से दस तस्वीरें चुनें और आगे बढ़ने के लिए क्रिएट स्टोरी पर क्लिक करें। 

पीएम मोदी को वीडियो शुभकामना कैसे दें?

- सेवा पखवाड़ा अभियान के होम पेज से वीडियो शुभकामना पर क्लिक करें। 

- अपना वीडियो शुभकामना अपलोड या रिकॉर्ड करने के लिए अपलोड वीडियो पर क्लिक करें। 

- अपना वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें। 

- श्रेणी पर क्लिक करके वीडियो ग्रीटिंग श्रेणी का चयन करें और अपनी वीडियो शुभकामनाएं पोस्ट करने के लिए पोस्ट पर क्लिक करें। 

- नागरिकों द्वारा पोस्ट की गई शुभकामनाएँ देखने के लिए वीडियो वॉल पर क्लिक करें।

फैमिली की ओर से कैसे दें बधाई?

- सेवा भाव अभियान के होमपेज से 'फैमिली ई कार्ड' बैनर पर क्लिक करें। 

- 'क्रिएट ए फ़ैमिली ई कार्ड' पर क्लिक करें। 

- दिए गए टेम्प्लेट में से अपनी पसंद का टेम्प्लेट चुनें और आगे बढ़ने के लिए 'अगला' बटन पर क्लिक करें।

- संबंधित अनुभागों में अपने परिवार का नाम और व्यक्तिगत जन्मदिन की शुभकामनाएं दर्ज करें और 'अगला' पर क्लिक करें।

- एक बार जब ई-कार्ड सफलतापूर्वक पोस्ट हो जाए, तो अपने परिवार को अपने कार्ड को पसंद करने और शुभकामनाएं जोड़ने के लिए आमंत्रित करने के लिए 'अपने परिवार को आमंत्रित करें' पर क्लिक करें।

- ई-कार्डों को लोकप्रिय बनाने और उनमें अधिकतम जुड़ाव लाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा करें।

- प्रगति पथ पर भारत नमो ऐप पर सेवा पखवाड़ा अभियान के होमपेज पर 'हमें चलते जाना है' अनुभाग के तहत, आपको पीएम मोदी के शासन के तहत हुई प्रगति को देखने और साझा करने के लिए 'भारत' की कुछ प्रतिष्ठित साइटों का चयन करना होगा।

Web Title: PM Modi Birthday If you want to wish PM Modi on his birthday then wish with NaMo App app know how to use it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे