‘वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं’, हिमाचल में वोटिंग को लेकर पीएम मोदी ने मतदाताओं की यह अपील, युवाओं को भेजा विशेष संदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 12, 2022 09:21 IST2022-11-12T09:04:40+5:302022-11-12T09:21:30+5:30

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज शनिवार को एक चरण में मतदान हो रहा है। राज्य में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है।

PM Modi appeals to voters regarding himachal pradesh voting 2022 Make new record special message youth | ‘वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं’, हिमाचल में वोटिंग को लेकर पीएम मोदी ने मतदाताओं की यह अपील, युवाओं को भेजा विशेष संदेश

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsहिमाचल प्रदेश में वोटिंग के मद्देनजर पीएम मोदी ने मतदाताओं से अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि इस चुनाव में वोटिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। यही नहीं उन्होंने राज्य के सभी युवाओं को भी विशेष संदेश भेजा है।

शिमला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से शनिवार को आग्रह किया कि वे पूरे उत्साह के साथ ‘लोकतंत्र के पर्व’ में हिस्सा लें और विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान करें। 

वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं- हिमाचल चुनाव पर बोले पीएम

पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।’’ 

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज शनिवार को एक चरण में मतदान हो रहा है। राज्य में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। 

68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी

हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में शनिवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया है। मतदान से पहले चुनाव अधिकारियों ने सभी मतदान केन्द्रों पर ईवीएम की जांच के लिए ‘मॉक मतदान’ भी किया है। 

आपको बता दें कि राज्य में 55 लाख से ज्यादा पंजीकृत मतदाता हैं और 68 सीटों पर 412 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में 2022 विधानसभा चुनाव में 24 महिला प्रत्याशी भी हैं। 

चुनाव की तैयारियों पर क्या बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी 

हिमाचल प्रदेश के कुल पंजीकृत मतदाताओं में से 28,54,945 परुष और 27,37,845 महिलाएं हैं। हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेश गर्ग ने कहा कि मतदन के लिए पूरी तैयारी है। 
उन्होंने कहा, ‘‘मतदान कर्मियों की सभी 7,884 टीम अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गयी हैं और मतदान कराने के लिए तैयार हैं। उनके साथ सुरक्षा बलों के कर्मी भी हैं। (विधानसभा चुनाव के लिए) करीब 50,000 मतदान कर्मियों और करीब 25,000 सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है।” 

राज्य में कुल 7,884 मतदान केन्द्र पर हो रही है चुनाव

चुनाव आयोग ने राज्य में कुल 7,884 मतदान केन्द्र बनाए हैं जिनमें राज्य के सुदूर इलाकों में स्थित तीन सहायत मतदान केन्द्र भी शमिल हैं। गौरतलब है कि आज मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ है और शाम पांच बजे तक चलेगा। 

कुल मतदान केन्द्रों में से 789 संवेदनशील और 397 अति संवेदनशील श्रेणी में हैं। चुनाव आयोग ने 15,256 फुट की ऊंचाई पर लाहौल-स्पिति के ताशिगांग, काजा इलाके में सबसे ऊंची जगह पर मतदान केन्द्र बनाया है जहां 52 मतदाता पंजीकृत हैं। राज्य में 2017 में हुए पिछले चुनाव में रिकॉर्ड 75.57 प्रतिशत मतदान हुआ था। 
 

Web Title: PM Modi appeals to voters regarding himachal pradesh voting 2022 Make new record special message youth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे