दो दिवसीय दौरे पर भारत आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद दोनों देशों ने अंतरिक्ष, नागरिक उड्डयन, नौवहन प्रौद्योगिकी, चिकित्सा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में 11 समझौतों पर दस्तखत किए।
शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में हुई पांचवे भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विमर्श (आईसीजी) के दौरान हुई बातचीक के बाद भारत और जर्मनी ने पांच संयुक्त आशय पत्रों (ज्वाइंट डिक्लरेशन ऑफ इंटेंट) पर दस्तखत किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों देशों ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी की। इससे पहले एंजेला मर्केल का शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया।
उन्होंने दिन की शुरुआत राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत के साथ की, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह राजघाट पर महात्मा गांधी मेमोरियल पर श्रद्धांजलि देने गईं।
मर्केल गुरुवार रात भारत पहुंची थीं और हवाई अड्डे पर पीएमओ में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया था।
मोदी ने कहा, 'आतंकवाद, उग्रवाद से निपटने के लिए हम बढ़ाएंगे सहयोग'
मर्केल से मुलाकात के बाद जारी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने के लिये हमने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।'
पीएम ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार में तेजी लाने के लिये भारत और जर्मनी लगातार सहयोग करते रहेंगे।'
मोदी ने कहा, 'हमने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में रक्षा गलियारों में रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठाने के लिये जर्मनी को आमंत्रित किया है।'
मोदी ने कहा, 'हमने ई-मोबिलिटी, स्मार्ट शहर, नदियों की सफाई और पर्यावरण संरक्षण पर सहयोग की संभावनाएं तलाशने का फैसला किया है।'
वहीं एंजेला मर्केल ने कहा, 'जर्मनी और भारत के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर इस बात का सबूत हैं कि नयी और उन्नत प्रौद्योगिकी की दिशा में रिश्ते आगे बढ़ रहे हैं।'
(PTI इनपुट्स के साथ)