उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से मिले PM मोदी, साझा बयान में कहा- व्यापार और निवेश बढ़ाने पर दोनों देश हुए सहमत

By रामदीप मिश्रा | Published: October 1, 2018 02:32 PM2018-10-01T14:32:59+5:302018-10-01T17:54:48+5:30

दोनों देशों के साझा बयान को जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज हमारे बीच बहुत ही सार्थक चर्चा हुई है।

PM Modi and Uzbek President deliver joint statements in Delhi and exchange of MoUs and agreements | उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से मिले PM मोदी, साझा बयान में कहा- व्यापार और निवेश बढ़ाने पर दोनों देश हुए सहमत

उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति से मिले PM मोदी, साझा बयान में कहा- व्यापार और निवेश बढ़ाने पर दोनों देश हुए सहमत

नई दिल्ली, 01 अक्टूबरः उज्बेकिस्तान गणराज्य के राष्ट्रपति शवकत मिर्जियोयेव इस समय भारत के दौरे पर हैं और उन्होंने सोमवार को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की है। इस दौरान दोनों देशों ने दोस्ताना संबंध से लेकर कई अहम मुद्दों पर बातचीत की है।  

दोनों देशों के साझा बयान को जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज हमारे बीच बहुत ही सार्थक चर्चा हुई है। भारत और उज्बेकिस्तान के ऐतिहासिक संबंधों को और गहरा बनाने के विजन और प्लान को हमने आज साझा किया है।

उन्होंने कहा कि आज की मुलाकात में हम इस बात पर पूरी तरह सहमत हुए हैं कि अब हमारे देशों के बीच के प्राचीन और प्रगाढ़ संबंधों को हमारे लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप विस्तार देने का समय आ गया है। हम व्यापार और निवेश के रिश्तों को बढ़ाने में सहमत हुए हैं। हमने 2020 तक एक बिलियन डॉलर का लक्ष्य रखा है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह हमारी चौथी मुलाकात है और मैं महसूस करता हूं कि आप एक खास मित्र हैं। हमारे बीच सार्थक वार्ता हुई है, जोकि हमारी रणनीतिक साझीदारी में मजबूत सहायता प्रदान करेगी।



इससे पहले उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिर्जियोयेव राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धाजलि दी। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद थे। 

वहीं, मिर्जियोयेव ने रविवार को अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार किया। विश्व के सात अजूबों में शामिल ताजमहल को देखने के बाद मिर्जियोयेव और उनकी पत्नी मंत्रमुग्ध हो गए। दोनों ताजमहल की स्थापत्य कला के मुरीद हो गए। अपने देश से सीधे आगरा पहुंचे राष्ट्रपति की हवाई अड्डे पर उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अगवानी की थी। 

English summary :
President of the Uzbekistan, Shavkat Mirziyoyev is currently on a tour of India and he met India's Prime Minister Narendra Modi on Monday. During this time, the two countries have spoken on a number of important issues including friendly relations between the two nations. Prime Minister Narendra Modi said that they shared the vision and plan to deepen the historic relations between India and Uzbekistan.


Web Title: PM Modi and Uzbek President deliver joint statements in Delhi and exchange of MoUs and agreements

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे