हरियाणा में पीएम मोदी और राहुल गांधी की रैलियां आज से, दोनों नेता फूंकेंगे कार्यकर्ताओं में जोश

By बलवंत तक्षक | Updated: October 14, 2019 06:11 IST2019-10-14T06:11:23+5:302019-10-14T06:11:23+5:30

पीएम मोदी की हरियाणा में चार चुनावी रैलियां होंगी. अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत मोदी 14 अक्तूबर को बल्लभगढ़ से करेंगे तो राहुल गांधी भी इसी दिन नूंह क्षेत्र से अपना चुनावी अभियान शुरू करेंगे.

PM Modi and Rahul Gandhi's rallies in Haryana from today | हरियाणा में पीएम मोदी और राहुल गांधी की रैलियां आज से, दोनों नेता फूंकेंगे कार्यकर्ताओं में जोश

File Photo

Highlightsहरियाणा विधानसभा चुनावों में जहां भाजपा के प्रचार को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं, वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाने के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी राज्य के सियासी रण में कूदने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार में अब छह दिन बाकी रह गए हैं. राज्य की 90 सीटों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होना है.

हरियाणा विधानसभा चुनावों में जहां भाजपा के प्रचार को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं, वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाने के लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी राज्य के सियासी रण में कूदने जा रहे हैं. चुनाव प्रचार में अब छह दिन बाकी रह गए हैं. राज्य की 90 सीटों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होना है.

मोदी की हरियाणा में चार चुनावी रैलियां होंगी. अपनी चुनावी रैलियों की शुरुआत मोदी 14 अक्तूबर को बल्लभगढ़ से करेंगे तो राहुल गांधी भी इसी दिन नूंह क्षेत्र से अपना चुनावी अभियान शुरू करेंगे. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा और कांग्रेस विधायक दल के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी उनके साथ होंगे. 

इसके बाद मोदी 15 अक्तूबर को चरखी दादरी और कुरु क्षेत्र में रैलियों को संबोधित करेंगे, जबकि राहुल की अगली रैलियों का कार्यक्र म अभी तय होना बाकी है. मोदी की चौथी रैली हिसार में होनी है. भाजपा को उम्मीद है कि मोदी की रैलियों के बाद प्रदेश की सियासी हवा पूरी तरह से बदल जाएगी. उधर, कांग्रेस नेताओं को भी राहुल गांधी के आने से हरियाणा में पार्टी की स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है.

 प्रदेश कांग्रेस के महासचिव डॉ. अजय चौधरी के मुताबिक हरियाणा विधान सभा चुनावों के लिए नूंह क्षेत्र के लोगों में राहुल गांधी की रैली को लेकर भारी उत्साह है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अगले चुनावी दौरों की जानकारी जल्दी ही जारी कर दी जाएगी.

 हरियाणा में इस बार ज्यादातर सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. कहीं-कहीं जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने मुकाबले को तिकोना बनाने के लिए पूरी ताकत लगाई हुई है. ऐसे में बड़ी हद तक मोदी और राहुल की रैलियों पर हार-जीत निर्भर करेगी.

Web Title: PM Modi and Rahul Gandhi's rallies in Haryana from today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे