खुशखबरी: खत्म हुआ इंतजार, पीएम-किसान योजना के तहत खाते में आई 12वीं किस्त, किसानों को मिला दिवाली गिफ्ट

By भाषा | Updated: October 17, 2022 15:37 IST2022-10-17T15:19:36+5:302022-10-17T15:37:21+5:30

इस दौरान पीएम मोदी ने ‘भारत’ यूरिया बैग ब्रांड नाम से किसानों के लिए ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ नामक एक महत्वपूर्ण योजना को भी लॉन्च किया है।

pm modi 12th installment came account under PM-Kisan scheme farmers got Diwali gift | खुशखबरी: खत्म हुआ इंतजार, पीएम-किसान योजना के तहत खाते में आई 12वीं किस्त, किसानों को मिला दिवाली गिफ्ट

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपीएम-किसान योजना के तहत किसानों की 12वीं किस्त उनके खाते में आ गई है। इससे पहले इसी साल मई महीने में 11वीं किस्त भी उनके खाते में आई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कई और योजनाओं को भी लॉन्च किया है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के पूसा मेला ग्राउंड में दो दिवसीय “पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022” का उद्घाटन किया और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अंतर्गत 16 हजार करोड़ रुपए की 12वीं किस्त जारी की है। 

पीएम मोदी ने मई महीने में जारी किया था 11वीं किस्त

मोदी ने अपनी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर मई महीने में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 21,000 करोड़ रुपये जारी किए थे। इस अवसर पर मोदी ने एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया है। 

600 पीएम-केएसके का भी हुआ है उद्घाटन 

इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों (पीएम-केएसके) का भी उद्घाटन किया और ‘भारत’ यूरिया बैग ब्रांड नाम से किसानों के लिए ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक’ नामक महत्वपूर्ण योजना भी लॉन्च की है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी करोड़ों किसानों, कृषि स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं, बैंकर, अन्य हितधारकों को संबोधित भी किया है। 

8 साल से चल रही इस योजना का करोड़ो किसान ले रहे है लाभ 

कृषि मंत्रालय के मुताबिक इस आयोजन में एक करोड़ से अधिक किसान डिजिटल माध्यम से भाग ले रहे हैं। ज्ञात हो कि देश में मझोले और छोटे किसानों की मदद के लिए शुरू की गई इस योजना को आठ साल हो चुके हैं और देश में करोड़ों किसान इसका लाभ प्राप्त कर चुके हैं। 

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6,000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है। यह प्रत्येक चार माह में 2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में देय होता है। फंड सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित किया जाता है। 

Web Title: pm modi 12th installment came account under PM-Kisan scheme farmers got Diwali gift

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे