PM Kisan Yojana: जल्द जारी हो सकती है 15वीं किस्त, फटाफट चेक करें लाभार्थी सूची में अपना नाम

By अंजली चौहान | Published: October 13, 2023 01:57 PM2023-10-13T13:57:49+5:302023-10-13T13:59:58+5:30

पीएम किसान योजना के तहत, सरकार देश के सभी भूमिधारक किसान परिवारों को उनकी कृषि, वित्तीय और साथ ही घरेलू जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए आय सहायता प्रदान करती है। पात्र भूमि मालिक किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है, जिसका भुगतान 2,000 रुपये की तीन किस्तों में किया जाता है।

PM Kisan Yojana 15th installment may be released soon check your name in the beneficiary list immediately | PM Kisan Yojana: जल्द जारी हो सकती है 15वीं किस्त, फटाफट चेक करें लाभार्थी सूची में अपना नाम

फाइल फोटो

PM Kisan Yojana: देश के किसानों के हित को ध्यान रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों की आर्थिक मदद की जाती है। इस बार पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी की जाएगी जिसका इंतजार किसान कर रहे हैं।

15वीं किस्त के खाते में आने से पहले किसानों को लाभार्थी सूची में अपना नाम देखना जरूरी है जिन लोगों ने अभी तक लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक नहीं किया है वह जल्द इस काम को पूरी कर लें। 

कब आ सकती है 15वीं किस्त

देश में इसी साल के अंत में कुछ राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में उससे पहले किसानों के खाते में रकम आने की उम्मीद है।मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसी साल के नंवबर महीने में किसानों के लिए 15वीं किस्त जारी हो सकती है।

हालांकि, गौर करने वाली बात ये हैं कि सरकार की ओर से किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सही तारीख जानने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर चेक करना किसानों के लिए लाभकारी है।

नई लाभार्थी सूची में अपना नाम जांचने का आसान तरीका 

1- सबसे पहले आपको pmkisan.gov.in पर जाना होगा।

2- होम पेज पर 'फार्मर्स कॉर्नर' सेक्शन के तहत 'लाभार्थी स्थिति' विकल्प चुनें।

3- अब अपना पंजीकृत आधार संख्या या बैंक खाता संख्या दर्ज करें।

4- 'डेटा प्राप्त करें' पर क्लिक करें।

5- किस्त की स्थिति स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी। 

बता दें कि 2000 रुपये की नवीनतम किस्त प्राप्त करने के लिए, किसानों को अपने आधार को अपने पीएम किसान खातों से लिंक करना होगा क्योंकि अब सभी लाभार्थियों के लिए पीएम किसान वेबसाइट पर ईकेवाईसी अपडेट करना अनिवार्य है।

Web Title: PM Kisan Yojana 15th installment may be released soon check your name in the beneficiary list immediately

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे