प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

By भाषा | Updated: December 30, 2021 14:26 IST2021-12-30T14:26:41+5:302021-12-30T14:26:41+5:30

PM inaugurates and lays foundation stone of 23 projects worth Rs 17,500 crore in Uttarakhand | प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में 17,500 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया

हल्द्वानी (उत्तराखंड), 30 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड में 17,500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली छह परियोजनाओं का उद्घाटन और लखवाड़ बहुउद्देश्यीय परियोजना सहित 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं, पिथौरागढ़ में एक पनबिजली परियोजना और नैनीताल में सीवरेज नेटवर्क शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत 3,400 करोड़ रुपये है।

उन्होंने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया उनमें सिंचाई, सड़क, आवासीय, स्वास्थ्य ढांचा, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई क्षेत्रों से संबंधित 17 परियोजनाएं शामिल हैं और इनकी कुल लागत 14,100 करोड़ रुपये है।

प्रधानमंत्री ने लगभग 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली और वर्षों से लंबित लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना की आधारशिला रखी और 8,700 करोड़ रुपये की कई सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना के तहत देहरादून जिले के लोहारी गाँव के नज़दीक यमुना नदी पर 204 मीटर ऊंचा कंक्रीट का बांध बनाना प्रस्तावित है। इस परियोजना से 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।

इनके अलावा उन्होंने उधमसिंह नगर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश के सैटेलाइट केंद्र और पिथौरागढ़ में जगजीवन राम सरकारी चिकित्सा महाविद्यालय का शिलान्यास भी किया।

प्रधानमंत्री ने उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज और काशीपुर इलाकों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए करीब 2,400 मकानों के निर्माण की आधारशिला भी रखी। इन घरों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 170 करोड़ रुपए से अधिक की कुल लागत से किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM inaugurates and lays foundation stone of 23 projects worth Rs 17,500 crore in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे