प्रधानमंत्री ने पुडुचेरी में मंत्री पद की शपथ लेने वालों को शुभकामनाएं दीं

By भाषा | Updated: June 27, 2021 18:57 IST2021-06-27T18:57:35+5:302021-06-27T18:57:35+5:30

PM extends best wishes to those taking oath as ministers in Puducherry | प्रधानमंत्री ने पुडुचेरी में मंत्री पद की शपथ लेने वालों को शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री ने पुडुचेरी में मंत्री पद की शपथ लेने वालों को शुभकामनाएं दीं

नयी दिल्ली, 27 जून प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुडुचेरी में मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी नेताओं को बधाई दी और उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी के नेतृत्व में वहां की जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति होगी।

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘पुडुचेरी में मंत्री पद की शपथ लेने वालों को बहुत सारी शुभकामनाएं। उम्मीद करता हूं कि यह टीम दृढता के साथ काम करेगी और जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति करेगी।’’

पुडुचेरी में रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) मंत्रिमंडल में पांच मंत्री शामिल किए गए। मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी के शपथ ग्रहण करने के करीब दो महीने बाद नए मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया गया है।

उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने पांचों मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM extends best wishes to those taking oath as ministers in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे