किसानों को ‘काले कानूनों’ के फायदे नहीं बता पाए प्रधानमंत्री: कांग्रेस

By भाषा | Updated: November 20, 2021 20:50 IST2021-11-20T20:50:46+5:302021-11-20T20:50:46+5:30

PM could not tell farmers the benefits of 'black laws': Congress | किसानों को ‘काले कानूनों’ के फायदे नहीं बता पाए प्रधानमंत्री: कांग्रेस

किसानों को ‘काले कानूनों’ के फायदे नहीं बता पाए प्रधानमंत्री: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 20 नवंबर कांग्रेस ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह अपने पहले के कई कदमों की तरह इन ‘काले कानूनों’ के फायदे के बारे में किसानों को नहीं समझा सके।

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि संसद के आगामी सत्र में इसके लिए समुचित विधायी उपाय किए जाएंगे।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘हमारे “भाषणजीवी” प्रधानमंत्री किसानों-ज़मीन मालिकों को भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के फ़ायदे नहीं समझा सके। अर्थशास्त्रियों-देशवासियों को नोटबंदी के फ़ायदे नहीं समझा सके। व्यापारियों-दुकानदारों को जीएसटी के फ़ायदे नहीं समझा सके।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘वह अल्पसंख्यकों को सीएए के फ़ायदे नहीं समझा सके। मध्यम वर्ग-किसानों-ग़रीबों को खुली लूट की तरह बढ़ाई गयी पेट्रोल-डीज़ल पर उत्पाद शुल्क के फ़ायदे नहीं समझा सके। गृहणियों को 1,000 रुपये के गैस सिलेंडर के फ़ायदे नहीं समझा सके।’’

सुरजेवाला ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री, उद्योगपतियों व निवेशकों को "मेक इन इंडिया" के फ़ायदे नहीं समझा सके। किसानों को काले कृषि कानूनों के फ़ायदे नहीं समझा सके। नासमझी की भी हद होती है साहेब ! देश सब समझता है, सूट-बूट सरकार नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM could not tell farmers the benefits of 'black laws': Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे