पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री ने दी बधाई

By भाषा | Published: September 3, 2021 07:56 PM2021-09-03T19:56:08+5:302021-09-03T19:56:08+5:30

PM congratulates players who won medals in Paralympics | पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री ने दी बधाई

पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोक्यो पैरालंपिक में शुक्रवार को पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। पैरालंपिक में शुक्रवार का दिन भारत के लिए बेहद खास रहा। पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में प्रवीण कुमार ने रजत पदक जीता, निशानेबाजी में अवनि लेखरा ने कांस्य और तीरंदाजी में हरविंदर सिंह ने कांस्य जीता। कुमार ने तोक्यो पैरालंपिक में एशियाई रिकॉर्ड के साथ पुरुषों की ऊंची कूद टी64 स्पर्धा में रजत पदक जीता। उन्होंने पैरालंपिक में पदार्पण करते हुए 2.07 मीटर की कूद से एशियाई रिकॉर्ड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर प्रवीण कुमार पर गर्व है। यह पदक उनके कठिन परिश्रम और अद्वितीय समर्पण का परिणाम है। उन्हें बधाइयां। भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।’’बाद में प्रधानमंत्री ने कुमार से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी।अधिकारियों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने इस दौरान कुमार के कठिन परिश्रम के साथ ही उनके कोच और परिजनों से मिले समर्थन की सराहना की।अठारह वर्षीय कुमार ने बधाई और शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया।यह कुमार का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है और 2019 में खेल में आने के बाद पहला बड़ा पदक भी है। नोएडा के निवासी कुमार यहां भारतीय दल के सबसे युवा पदक विजेता भी बन गये हैं। लेखरा ने पैरालंपिक में महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘तोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए गौरव का एक और क्षण। अवनि लेखरा के शानदार प्रदर्शन से बेहद उत्साहित हूं। देश के लिए कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाइयां। भविष्य के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।’’ उन्नीस वर्षीय अवनि ने इससे पहले इतिहास रचते हुए आर2 महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने भारत को पैरालंपिक में निशानेबाजी का पहला पदक दिलाया था।अवनि की रीढ़ की हड्डी में 2012 में हुई एक कार दुर्घटना में चोट लगी थी। प्रधानमंत्री ने कांस्य जीतने पर हरविंदर को बधाई दी।हरविंदर सिंह ने पैरालंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा में भारत को पहला पदक दिलाया। उन्होंने पुरुषों के व्यक्तिगत रिकर्व वर्ग में कांस्य पदक के लिये रोमांचक शूटऑफ में कोरिया के किम मिन सू को मात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हरविंदर सिंह का उत्कृष्ट प्रदर्शन। उन्होंने शानदार कौशल और दृढ़ता का परिचय देकर पदक हासिल किया। ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाइयां। उनपर गर्व है। आने वाले दिनों के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।’’पैरालंपिक में भारत ने अभी तक दो स्वर्ण और छह रजत सहित कुल 12 पदक जीते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM congratulates players who won medals in Paralympics

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे