प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर धामी को बधाई दी

By भाषा | Updated: July 4, 2021 19:02 IST2021-07-04T19:02:34+5:302021-07-04T19:02:34+5:30

PM congratulates Dhami on taking oath as Chief Minister of Uttarakhand | प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर धामी को बधाई दी

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर धामी को बधाई दी

नयी दिल्ली, चार जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी और मुख्यमंत्री व उनके मंत्रिमंडल के राज्य की उन्नति व समृद्धि की दिशा में काम करने की कामना की।

धामी ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने देहरादून स्थित राजभवन के उद्यान में एक सादे समारोह में धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान कई सांसद, विधायक, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े पदाधिकारी और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी मौजूद थे।

धामी के शपथ लेने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, “श्री पुष्कर धामी और आज शपथ लेने वाले अन्य सभी लोगों को बधाई। उत्तराखंड की प्रगति व समृद्धि की दिशा में काम करने वाली इस टीम को शुभकामनाएं।”

उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से विधायक 45 वर्षीय धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं ।

धामी ने शुक्रवार को इस्तीफा देने वाले तीरथ सिंह रावत की जगह ली है। धामी को शनिवार को उत्तराखंड भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM congratulates Dhami on taking oath as Chief Minister of Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे