नासिक के अस्पताल में घटी ‘हृदय विदारक’ घटना पर प्रधानमंत्री ने शोक जताया

By भाषा | Updated: April 21, 2021 18:03 IST2021-04-21T18:03:50+5:302021-04-21T18:03:50+5:30

PM condoles 'heart-wrenching' incident in Nashik hospital | नासिक के अस्पताल में घटी ‘हृदय विदारक’ घटना पर प्रधानमंत्री ने शोक जताया

नासिक के अस्पताल में घटी ‘हृदय विदारक’ घटना पर प्रधानमंत्री ने शोक जताया

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के नासिक में कोविड-19 रोगियों के एक अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने की घटना को ‘हृदय विदारक’ करार दिया और इसमें हुई रोगियों की मौत पर शोक जताया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘नासिक के अस्पताल में भंडारण संयंत्र से ऑक्सीजन लीकेज की घटना हृदय विदारक है। इससे हुई मौतों से मैं क्षुब्ध हूं। दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

नासिक के जिलाधिकारी सूरज मंधारे ने बताया कि जाकिर हुसैन निगम अस्पताल में ऑक्सीजन आपूर्ति टैंक में लीकेज के बाद ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने से 22 लोगों की मृत्यु हो गयी। ये रोगी वेंटिलेटर और ऑक्सीजन पर थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM condoles 'heart-wrenching' incident in Nashik hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे