प्रधानमंत्री पांच जनवरी को पंजाब में कर सकते हैं रैली, अमरिदर भी साझा कर सकते हैं मंच

By भाषा | Published: December 28, 2021 09:50 PM2021-12-28T21:50:44+5:302021-12-28T21:50:44+5:30

PM can rally in Punjab on January 5, Amardar can also share the stage | प्रधानमंत्री पांच जनवरी को पंजाब में कर सकते हैं रैली, अमरिदर भी साझा कर सकते हैं मंच

प्रधानमंत्री पांच जनवरी को पंजाब में कर सकते हैं रैली, अमरिदर भी साझा कर सकते हैं मंच

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जनवरी को पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का चुनावी बिगुल फूंक सकते हैं और इस बात की प्रबल संभावना है कि वह नए सहयोगी व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मंच भी साझा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री का पंजाब के चंडीगढ़ स्थित स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमआर) के सैटेलाइट केंद्र का फिरोजपुर में उद्घाटन करने का कार्यक्रम है और इसके बाद वह एक रैली को संबोधित कर सकते हैं। भाजपा सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब में यह पहली रैली होगी।

ज्ञात हो कि इन कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ी संख्या में पंजाब के किसानों ने दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर डेरा डाल दिया था और वह केंद्र सरकार पर इन्हें निरस्त करने का लगातार दबाव बनाते रहे।

आखिरकार सरकार ने 19 नवंबर को कृषि कानूनों पर अपने कदम वापस खींच लिये थे और प्रधानमंत्री ने देश से ‘‘क्षमा’’ मांगते हुए इन्हें निरस्त करने की घोषणा की थी।

साथ ही उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक समिति गठित करने की घोषणा करते हुए किसानों से अपना आंदोलन वापस लेने की गुजारिश भी की थी।

इसके बाद संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन एक विधेयक लाकर इन कानूनों को निरस्त कर दिया गया था। इस विधेयक के पारित होने के बाद किसानों ने सशर्त अपना आंदोलन वापस ले लिया था।

भाजपा सूत्रों ने कहा कि मोदी की इस रैली से भाजपा और उसके सहयोगियों के चुनावी अभियान की शुरुआत हो जाएगी।

सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस का भाजपा के साथ गठबंधन हुआ है। भाजपा सूत्रों ने कहा कि सिह भी इस रैली में शामिल हो सकते हैं।

यदि सिंह इस रैली में शामिल होते हैं तो यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी और सिंह एक साथ मंच साझा करेंगे।

मोदी और सिंह के अलावा पंजाब के चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्रिमंडल में उनके सहयोगी हरदीप सिंह पुरी और मीनाक्षी लेखी के भी इस रैली में शामिल होने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM can rally in Punjab on January 5, Amardar can also share the stage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे