झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई का सदस्य ढेर

By भाषा | Updated: December 16, 2021 18:16 IST2021-12-16T18:16:25+5:302021-12-16T18:16:25+5:30

PLFI member killed in encounter with security forces in Jharkhand | झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई का सदस्य ढेर

झारखंड में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पीएलएफआई का सदस्य ढेर

चाईबासा (झारखंड), 16 दिसंबर नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिले में बृहस्पतिवार सुबह सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक वरिष्ठ सदस्य को मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि पीएलएफआई के क्षेत्रीय कमांडर मंगरा लुगुन पर दो लाख रू का इनाम घोषित था। गुप्त सूचना के आधार पर जिले की सशस्त्र पुलिस और सीआरपीएफ ने बृहस्पतिवार तड़के रीदा जंगल में सघन तलाशी अभियान शुरू किया और इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा बलों की जवाबी गोलीबारी में लुगुन की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसका शव बरामद कर लिया गया है जबकि जंगल में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PLFI member killed in encounter with security forces in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे