हर गांव में खेल का मैदान और हर जिले में स्टेडियम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया क्या है सरकार की योजना

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 7, 2023 06:42 PM2023-04-07T18:42:41+5:302023-04-07T18:44:32+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुई सांसद खेलकूद प्रतियोगिता से प्रदेश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने तय किया है कि हर गांव में एक खेल का मैदान और हर विकासखंड में एक मिनी स्टेडियम होगा। साथ ही जनपद स्तर पर हम एक स्टेडियम भी बनवा रहे हैं जिसका कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है।

Playground in every village and stadium in every district Chief Minister Yogi Adityanath | हर गांव में खेल का मैदान और हर जिले में स्टेडियम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया क्या है सरकार की योजना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Highlightsकौशांबी में 7-9 अप्रैल तक चलने वाले कौशांबी महोत्सव का शुभारंभमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की विकास परियोजनाओं की शुरुआतकहा- देश समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छू रहा है

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में  7-9 अप्रैल तक चलने वाले कौशांबी महोत्सव के दौरान  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। कौशांबी महोत्सव का शुभारंभ गृह मंत्री अमित शाह ने किया। इस दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कौशांबी जिला विकास से जुड़ रहा है। पीएम मोदी की प्रेरणा से विकास कार्य हो रहे हैं।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुई सांसद खेलकूद प्रतियोगिता से प्रदेश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। सीएम योगी ने कहा, "डबल इंजन की सरकार ने तय किया है कि हर गांव में एक खेल का मैदान और हर विकासखंड में एक मिनी स्टेडियम होगा। साथ ही जनपद स्तर पर हम एक स्टेडियम भी बनवा रहे हैं जिसका कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए हर ग्राम पंचायत, हर नगर निकाय और हर जनपद को अपना स्थापना दिवस मनाना चाहिए। विकास की हर परियोजना का लाभ कौशांबीवासियों तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। गंगा एक्सप्रेस वे इसी जनपद के बगल से होकर जा रहा है। उसके बन जाने से मेरठ से प्रयागराज की दूरी आठ घंटे से कम समय में पूरी हो जाएगी। 2025 में होने जा रहे प्रयागराज महाकुंभ को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, "एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पिछले तीन साल से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री में राशन दे रहा है, तो वहीं पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़े हुए हैं। सरकारें कैसे चलनी चाहिए इसके लिए आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है। आज विकास की योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी भारतवासियों को मिल रहा है। देश समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। साथ ही देश के अंदर सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण बनाने का कार्य भी किया जा रहा है।"

इससे पहले केंद्रीय गृहमत्री अमित शाह ने भी जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर बरसे। अमित शाह ने कहा, "सोनिया जी हों, राहुल जी हों या कोई भी हों, मोदी जी ने गाली गलोज के कीचड़ के अंदर कमल को और मजबूत कर खिलाया है। यह कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में। लोकतंत्र खतरे में नहीं बल्कि आपका परिवार खतरे में हैं। आपने इस लोकतंत्र को जातिवाद, परिवारद और तुष्टिकरण से घेर कर रखा था। कांग्रेस को संविधान पर भरोसा नहीं है लेकिन कानून सभी के लिए बराबर है। जनता राहुल और कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। वर्ष 2014 से लेकर अब आपने यानी यूपी की जनता ने 2017, 2019 और 2021 में कांग्रेस के साथ सभी विपक्षियों को सूपड़ा साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि  सपा, बसपा और कांग्रेस कोई नहीं चाहता था कि कश्मीर से 370 हटाई। लेकिन भाजपा और मोदी जी की इच्छा शक्ति से यह काम आसान हो गया और अब वहां अमन चैन है। 24 की लड़ाई में पूर्वांचल और बुंदेलखंड की हर सीट पर कलम खिलाना है।"

Web Title: Playground in every village and stadium in every district Chief Minister Yogi Adityanath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे