उड़ानों और हवाई अड्डों पर भारतीय संगीत बजाएं: नागरिक उड्डयन मंत्रालय

By भाषा | Updated: December 28, 2021 18:41 IST2021-12-28T18:41:53+5:302021-12-28T18:41:53+5:30

Play Indian music on flights and airports: Civil Aviation Ministry | उड़ानों और हवाई अड्डों पर भारतीय संगीत बजाएं: नागरिक उड्डयन मंत्रालय

उड़ानों और हवाई अड्डों पर भारतीय संगीत बजाएं: नागरिक उड्डयन मंत्रालय

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने मंगलवार को सभी उड़ान कंपनियों और हवाई अड्डों से कहा कि वे अपनी उड़ानों और टर्मिनल परिसर में भारतीय संगीत बजाने पर विचार करें।

भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) ने 23 दिसंबर को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भारतीय वाहकों द्वारा संचालित उड़ानों में भारतीय संगीत को बढ़ावा देने का अनुरोध किया था।

इसलिए, मंत्रालय ने सोमवार को सभी उड़ान कंपनियों और हवाई अड्डों को एक पत्र लिखा, जिसमें कहा गया है कि दुनिया भर में अधिकतर उड़ान कंपनियों द्वारा बजाया जाने वाला संगीत उस देश के लिए सर्वोत्कृष्ट होता है, जिससे एयरलाइन संबंधित है। उदाहरण के लिए, अमेरिकी एयरलाइन में जैज़ या ऑस्ट्रियाई एयरलाइन में मोजार्ट और मध्य पूर्व की एयरलाइन में अरब संगीत बजाया जाता है।

मंत्रालय ने कहा, ''लेकिन, इंडियन एयरलाइंस शायद ही कभी उड़ान में भारतीय संगीत बजाती है, जबकि हमारे संगीत की एक समृद्ध विरासत और संस्कृति है। इसमें कई चीजें ऐसी हैं जिस पर हर भारतीय वास्तव में गर्व करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Play Indian music on flights and airports: Civil Aviation Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे