PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में टला एक और बड़ा हादसा, निर्माणाधीन फ्लाईओवर की सड़क पर गिरी प्लेट 

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 1, 2018 12:31 IST2018-06-01T11:30:46+5:302018-06-01T12:31:10+5:30

इस नए हादसे में बाबतपुर रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की एक प्लेट सड़क पर गिर गई है।

Plate of an under construction flyover falls in Varanasi | PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में टला एक और बड़ा हादसा, निर्माणाधीन फ्लाईओवर की सड़क पर गिरी प्लेट 

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में टला एक और बड़ा हादसा, निर्माणाधीन फ्लाईओवर की सड़क पर गिरी प्लेट 

लखनऊ, 01 जूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पिछले दिनों फ्लाईओवर हादसा हुआ था, जिसमें कई जानें चली गई थीं। इस हादसे के बाद शुक्रवार को एक और फ्लाईओवर हादसा हुआ है। लेकिन, गनीमत है कि इसमें किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। यह हादसा बाबतपुर रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की एक प्लेट गिर जाने से हुआ है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, वाराणसी के बाबतपुर रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर से एक प्लेट गिर गई। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि एक बार फिर सुरक्षा इंतजामों पर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि पिछले हादसे ने कई घरों के चिराग बुझा दिए थे।



आपको बता दें, 15 मई शाम करीब छह बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने बन रहे फ्लाईओवर के दो बीम गिर थे, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद उत्तर प्रदेश की आदित्यनाथ सरकार ने घटना की जांच के लिए जांच समिति की गठन किया। उसके बाद फ्लाईओवर सेतु निगम के 4 अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया। सीएम योगी ने हादसे की जांच के लिए एक कमेटी बना 48 घंटे में रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था। 

फ्लाईओवर हादसे के बाद सेतु निगम तथा फ्लाईओवर का निर्माण कर रही संस्था के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। सेतु निगम के खिलाफ 304, 308, 427 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उत्तर प्रदेश पुल निर्माण निगम इस 2261 मीटर लंबे फ्लाईओवर का निर्माण 129 करोड़ की लागत से कर रहा था। फ्लाईओवर का जो हिस्सा गिरा है, उसे तीन महीने पहले ही बनाया गया था। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Plate of an under construction flyover falls in Varanasi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे