गोरखपुर में 50 एकड़ में स्‍थापित होगा 'प्‍लास्टिक पार्क'

By भाषा | Updated: December 15, 2020 23:23 IST2020-12-15T23:23:23+5:302020-12-15T23:23:23+5:30

'Plastic Park' to be set up in 50 acres in Gorakhpur | गोरखपुर में 50 एकड़ में स्‍थापित होगा 'प्‍लास्टिक पार्क'

गोरखपुर में 50 एकड़ में स्‍थापित होगा 'प्‍लास्टिक पार्क'

गोरखपुर (उप्र) 15 दिसंबर केंद्र सरकार ने गोरखपुर में ''प्‍लास्टिक पार्क'' स्‍थापित करने में रुचि दिखाई है जो राज्‍य में ऐसा दूसरा पार्क होगा।

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सीईओ संजीव रंजन ने मंगलवार को कहा, ''केंद्र सरकार यहां एक प्‍लास्टिक पार्क स्‍थापित करने में रूचि रखती है और गोरखपुर में इसे स्‍थापित करने के लिए हमारे पास पर्याप्‍त संसाधन हैं। हमने प्रस्‍ताव भेज दिया है और केंद्र से मंजूरी मिलते ही इस दिशा में आगे कदम बढ़ाएंगे।''

उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर में 50 एकड़ में प्‍लास्टिक पार्क स्‍थापित करना सरकार की योजना है। विस्‍तृत परियोजना रिपोर्ट के बाद इसकी लागत तय की जाएगी।

उन्‍होंने कहा कि पार्क स्‍थापित होने से गोरखपुर में निवेश होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पहले यह पार्क कानपुर और औरैया में स्‍थापित किया जाने वाला था लेकिन दोनों जिलों के बीच कम दूरी को देखते हुए गोरखपुर में पार्क स्‍थापित करने का फैसला किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Plastic Park' to be set up in 50 acres in Gorakhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे