वीआईपी आवाजाही को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास या राज्य सचिवालय के पास हेलीपैड बनाने की योजना

By भाषा | Updated: August 6, 2021 15:23 IST2021-08-06T15:23:08+5:302021-08-06T15:23:08+5:30

Plan to build helipad near Chief Minister's residence or State Secretariat to ease VIP movement | वीआईपी आवाजाही को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास या राज्य सचिवालय के पास हेलीपैड बनाने की योजना

वीआईपी आवाजाही को आसान बनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास या राज्य सचिवालय के पास हेलीपैड बनाने की योजना

भोपाल, छह अगस्त मध्यप्रदेश सरकार यहां राज्य सचिवालय या मुख्यमंत्री आवास के निकट एक हेलीपैड बनाने की योजना बना रही है ताकि वीआईपी आवाजाही को सरल बनाया जा सके। साथ ही वीआईपी आवाजाही की वजह से लोगों को होने वाली परेशानी से बचा जा सके।

प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ हमें प्रदेश के उड्डयन विभाग से सचिवालय या मुख्यमंत्री आवास के पास एक हेलीपैड बनाने का अनुरोध मिला है ताकि वीआईपी आवाजाही आसान हो सके।’’

उन्होंने कहा कि विभाग इस उद्देश्य के लिए उपयुक्त स्थानों की तलाश कर रहा है, लेकिन अब तक किसी स्थान को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विभाग जिन स्थानों पर विचार कर रहा है वे राज्य सचिवालय (वल्लभ भवन), पुरानी जेल परिसर, लाल परेड ग्राउंड और श्यामला हिल्स के करीब है। श्यामला हिल्स पर मुख्यमंत्री का आधिकारिक सरकारी आवास है।

मंडलोई ने कहा, ‘‘ प्रस्ताव विचाराधीन है, लेकिन अभी तक इसे अंतिम रूप नहीं दिया गया है।’’

राज्य के सचिवालय भवन की छत पर इस तरह की सुविधा स्थापित किए जाने के खबरों के बारे में पूछे जाने पर प्रमुख सचिव ने कहा कि अभी तक विमानन नियामक प्राधिकरणों ने देश में इस तरह के किसी प्रावधान को मंजूरी नहीं दी है। उन्होंने कहा, ‘‘ नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस विकल्प को खारिज कर दिया है।’’

अधिकारी ने कहा कि भोपाल में हवाई अड्डे से मुख्यमंत्री निवास या सचिवालय के बीच की दूरी लगभग 13 से 15 किलोमीटर है और वीआईपी आवागमन को हवाई अड्डे तक पहुंचने में लगभग 15-20 मिनट का समय लगता है, जिससे लोगों को बहुत असुविधा होती है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हवाई जहाज की तुलना में अधिक बार हेलीकॉप्टर का उपयोग करते हैं और उन्हें हर बार दोनों तरफ से लगभग एक घंटा समय हेलीकॉप्टर तक पहुंचने में बिताना पड़ता है।

अधिकारी ने कहा कि राज्य सचिवालय या मुख्यमंत्री आवास के पास एक हेलीपैड बनाने से न केवल मुख्यमंत्री का समय बचेगा, बल्कि दूसरों को होने वाली असुविधा में भी कमी आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Plan to build helipad near Chief Minister's residence or State Secretariat to ease VIP movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे