बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं वाले स्थान अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेंगे: मोदी

By भाषा | Updated: September 27, 2021 18:39 IST2021-09-27T18:39:21+5:302021-09-27T18:39:21+5:30

Places with better health facilities will attract more tourists: Modi | बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं वाले स्थान अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेंगे: मोदी

बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं वाले स्थान अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेंगे: मोदी

नयी दिल्ली, 27 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि स्वास्थ्य सेवा का पर्यटन के साथ बहुत मजबूत संबंध है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया है और जिनके पास बेहतर स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचा है, वे अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेंगे, विशेष तौर पर महामारी के मद्देनजर।

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत के बाद अपने संबोधन में, मोदी ने कहा कि जब स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को एकीकृत और मजबूत किया जाता है, तो यह पर्यटन क्षेत्र में भी सुधार करता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह संयोग है कि आज का कार्यक्रम विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित किया जा रहा है। कुछ लोगों को आश्चर्य हो सकता है कि स्वास्थ्य कार्यक्रम का पर्यटन से क्या लेना-देना है, लेकिन स्वास्थ्य सेवा का पर्यटन से बहुत गहरा संबंध है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘क्या कोई पर्यटक ऐसी जगह आना चाहेगा जहां आपात स्थिति में इलाज की समुचित सुविधा न हो? और कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है।’’ उन्होंने कहा कि पर्यटक उन जगहों पर सुरक्षित महसूस करेंगे जहां अधिक लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया गया है।

मोदी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह जैसे कई पर्यटन स्थलों वाले राज्यों में टीकाकरण पर जोर दिया गया है, ताकि पर्यटकों के बीच आत्मविश्वास पैदा हो। उन्होंने कहा, ‘‘जहां भी स्वास्थ्य का बुनियादी ढांचा बेहतर होगा, पर्यटन की संभावनाएं बेहतर होंगी। यानी अस्पताल और आतिथ्य एक दूसरे के साथ मिलकर चलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Places with better health facilities will attract more tourists: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे