पिनराई विजयन माकपा विधायक दल के नेता चुने गए

By भाषा | Published: May 18, 2021 02:56 PM2021-05-18T14:56:30+5:302021-05-18T14:56:30+5:30

Pinarayi Vijayan elected leader of CPI-M legislative party | पिनराई विजयन माकपा विधायक दल के नेता चुने गए

पिनराई विजयन माकपा विधायक दल के नेता चुने गए

तिरुवनंतपुरम, 18 मई माकपा के वरिष्ठ नेता पिनराई विजयन मंगलवार को पार्टी विधायक दल के नेता चुने गए। इसके साथ ही उनका लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।

निवर्तमान स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा को विजयन के नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है। मुख्यमंत्री ने अपने कैबिनेट में 11 नए चेहरों को शामिल किया है।

माकपा ने एक बयान में कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के मुख्यालय एकेजी सेंटर में हुई पार्टी की बैठक में विजयन को पार्टी का नेतृत्व करने के लिए चुना गया।

बयान के अनुसार, वरिष्ठ नेता एलमाराम करीम की अध्यक्षता में हुई पार्टी की राज्य समिति की बैठक में शैलजा को पार्टी का सचेतक नियुक्त करने का फैसला लिया गया।

गौरतलब है कि विजयन ने छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) को लगातार दूसरी बार जिताकर इतिहास रचा था। राज्य के इतिहास में 40 साल बाद ऐसा हुआ है कि किसी मोर्चे को लगातार दूसरे कार्यकाल के लिये विधानसभा चुनाव में जीत मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pinarayi Vijayan elected leader of CPI-M legislative party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे