तेलंगाना: विमान हादसे में पायलट और उसकी महिला ट्रेनी की मौत

By भाषा | Updated: October 7, 2019 04:45 IST2019-10-07T04:44:09+5:302019-10-07T04:45:54+5:30

मरने वाले की पहचान पायलट प्रकाश विशाल (22) तथा प्रशिक्षु पायलट अमनदीप कौर (20) के रूप में की गयी है । एक ग्रामीण ने बताया कि जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ उस वक्त भारी बारिश हो रही थी।

Pilot & trainee died in a plane crash in Telangana | तेलंगाना: विमान हादसे में पायलट और उसकी महिला ट्रेनी की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlights प्रशिक्षण संस्थान से उड़ान भरने वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में पायलट और एक महिला प्रशिक्षु की मौत हो गयी। मरने वाले की पहचान पायलट प्रकाश विशाल (22) तथा प्रशिक्षु पायलट अमनदीप कौर (20) के रूप में की गयी है ।

तेलंगाना के विकाराबाद जिले में रविवार को विमान प्रशिक्षण संस्थान से उड़ान भरने वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की घटना में पायलट और एक महिला प्रशिक्षु की मौत हो गयी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षक विमान ने बेगमपेट स्थित राजीव गांधी विमानन संस्थान से सुबह 11 बजे उड़ान भरा था और कर्नाटक के कलबुर्गी जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि घटना जिले के बंटवारम मंडल के सुल्तानपुर गांव में एक कपास के खेत में हुए इस हादसे में पायलट और महिला प्रशिक्षु की मौत हो गयी। 

मरने वाले की पहचान पायलट प्रकाश विशाल (22) तथा प्रशिक्षु पायलट अमनदीप कौर (20) के रूप में की गयी है । एक ग्रामीण ने बताया कि जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ उस वक्त भारी बारिश हो रही थी।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Web Title: Pilot & trainee died in a plane crash in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे