तेलंगाना विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव की तस्वीर का अनावरण
By भाषा | Updated: October 8, 2021 19:56 IST2021-10-08T19:56:17+5:302021-10-08T19:56:17+5:30

तेलंगाना विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिंह राव की तस्वीर का अनावरण
हैदराबाद, आठ अक्टूबर तेलंगाना विधानसभा के विधायक लाउंज में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिंह राव की एक तस्वीर का अनावरण किया गया।
विधानसभा के अध्यक्ष पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और मंत्रिमंडल सहकर्मियों, कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क और पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में तस्वीर का अनावरण किया।
नरसिंह राव की बेटी और टीआरएस की विधान पार्षद वाणी देवी भी मौजूद थीं।
टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) सरकार ने पिछले साल ही पूर्व प्रधानमंत्री के शताब्दी समारोह को व्यापक स्तर पर मनाने के अपने कार्यक्रम के तहत विधानसभा में नरसिंह राव की तस्वीर का अनावरण करने का निर्णय लिया था।
तेलंगाना से संबंध रखनेवाले राव 21 जून, 1991 से 16 मई, 1996 के बीच देश के प्रधानमंत्री रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।