मुजफ्फरनगर में फिजियोथेरेपिस्ट का शव ससुराल में फंदे से लटका मिला

By भाषा | Updated: November 26, 2021 18:54 IST2021-11-26T18:54:19+5:302021-11-26T18:54:19+5:30

Physiotherapist's body found hanging in in-laws' house in Muzaffarnagar | मुजफ्फरनगर में फिजियोथेरेपिस्ट का शव ससुराल में फंदे से लटका मिला

मुजफ्फरनगर में फिजियोथेरेपिस्ट का शव ससुराल में फंदे से लटका मिला

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 26 नवंबर शहर के सिविल लाइंस में एक फिजियोथेरेपिस्ट का शव शुक्रवार को अपने ससुराल में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला।

पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान डॉक्टर शिल्पी अग्रवाल के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि डॉक्टर के पति रूमित अग्रवाल का आरोप है कि उनकी पत्नी ने आत्महत्या की है।

उन्होंने कहा, वहीं मृतका के पिता का आरोप है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है और उनकी बेटी को ससुराल वाले परेशान और प्रताड़ित कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी गई है।

डॉक्टर शिल्पी अग्रवाल का विवाह रूमित के साथ 16 साल पहले हुआ था। दोनों के दो बच्चे भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Physiotherapist's body found hanging in in-laws' house in Muzaffarnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे