नये अनुसंधान के साथ चलने के लिए चिकित्सकों को तैयार रहना चाहिए : राज्यपाल

By भाषा | Updated: March 20, 2021 18:31 IST2021-03-20T18:31:25+5:302021-03-20T18:31:25+5:30

Physicians should be prepared to keep up with new research: Governor | नये अनुसंधान के साथ चलने के लिए चिकित्सकों को तैयार रहना चाहिए : राज्यपाल

नये अनुसंधान के साथ चलने के लिए चिकित्सकों को तैयार रहना चाहिए : राज्यपाल

लखनऊ, 20 मार्च उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को कहा कि चिकित्सकों को नई चुनौतियों का सामना करने और चिकित्सा विज्ञान में हो रहे नित नये अनुसंधान के साथ चलने के लिये तैयार रहना चाहिए।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने यहां डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रथम स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कह, ‘‘उभरते हुए रोगों पर अनुसंधान करना ही एक ऐसा सबसे बेहतर तरीका है, जिससे हम रोगों की रोकथाम के उपाय करने के लिये तैयार रह सकते हैं।’’

चिकित्सकों की प्रशंसा करते हुए उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल में जनमानस में चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति भरोसा बढ़ा है। पटेल ने कहा कि अभी कोरोना से जंग समाप्त नहीं हुई है, टीकाकरण का कार्य चल रहा है, जिसको सब तक पहुंचाने में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को बड़ी जिम्मेदारी निभानी है।

इस अवसर पर राज्यपाल ने विशिष्ट सेवाओं हेतु छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये।

राज्यपाल ने चिकित्सा संस्थानों में स्थित चिकित्सा वार्डों खासकर बाल एवं महिला वार्डों की चर्चा करते हुये कहा कि यदि वार्डों की दीवारों पर शिक्षाप्रद बातें लिखी जाए तथा बीमार बच्चों के लिए खेलकूद सामान व पोषण सामग्री रखी जाए तो इलाज के लिये आने वाले बच्चों का ध्यान बीमारी से हटाकर उसकी ओर आकर्षित होगा तथा वे जल्दी स्वस्थ होंगे। उन्होंने इस प्रकार के प्रयोगों पर विचार करने पर जोर दिया।

राज्यपाल ने सामाजिक कुरीतियों खासकर बाल-विवाह तथा दहेज प्रथा पर व्यंगात्मक प्रहार करते हुए कहा, ‘‘विवाह के लिये वर की जितनी उच्च शिक्षा होती है उसकी कीमत उतनी ही अधिक होती है, हमें दूल्हा बिकने वाली ऐसी प्रथाओं को रोकना है और ये कार्य हमारे युवा आसानी से कर सकते हैं।''

राज्यपाल ने सुझाव दिया कि यदि संस्थान 10-15 ग्राम प्रधानों को बुलाकर उन्हें स्वास्थ्य शिक्षा के प्रति जागरूक करेंगे तो वे अपने गांव में भी स्वास्थ्य शिक्षा का उजाला बिखेरेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Physicians should be prepared to keep up with new research: Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे