लाइव न्यूज़ :

हैदराबाद में रामनवमी के जुलूस में लहराई गई नाथूराम गोडसे की तस्वीर, भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह ने गोशामहल में निकाली थी शोभा यात्रा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 31, 2023 11:11 IST

हैदराबाद में भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह के नेतृत्व में निकाली गई रामनवमी के जुलूस में सार्वजनिक तौर पर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमा मंडन किया गया और गोडसे की तस्वीरों को प्रदर्शन किया गया।

Open in App
ठळक मुद्देहैदराबाद में रामनवमी जुलूस के दौरान गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की तस्वीर का हुआ प्रदर्शनभाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह ने निकाला था रामनवमी का जुलूसरामनवमी शोभा यात्रा में शामिल युवा नाच रहे थे और साथ में नाथूराम गोडसे की तस्वीर लहरा रहे थे

हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में बीते गुरुवार को उस समय स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई जब भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह के नेतृत्व में निकाली गई रामनवमी के जुलूस में सार्वजनिक तौर पर महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का महिमा मंडन करते हुए तस्वीर को प्रदर्शित किया गया।

समाचार वेबसाइट नेशनल हेराल्ड के अनुसार जहरीले बयानों के कारण विवादों में रहने वाले भाजपा से निलंबित विधायक टी राजा सिंह की अगुवाई में निकली रामनवमी शोभा यात्रा में कुछ युवा गीत-संगीत की धुन पर नाच रहे थे और साथ में भगवा झंडा लिये नाथूराम गोडसे की तस्वीर भी लहरा रहे थे।

बताया जा रहा है कि शोभा यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों की संख्या में युवा टी राजा सिंह की मौजूदगी में आपत्तिजनक नारे लगा रहे थे। यह शोभा यात्रा सीतारामबाग के एक मंदिर से शुरू हुई और विधायक राजा सिंह के विधानसभा क्षेत्र गोशामहल के कई इलाकों से गुजरी। इस दौरान हैदराबाद पुलिस ने शोभा यात्रा के रास्ते में सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया था ताकि कोई अप्रिय स्थिति न पैदा होने पाये। इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन के जरिये पूरे गोशामहल इलाके की जमीनी और हवाई निगरानी भी कर रही थी।

पुलिस आयुक्त सीवी आनंद जिला पुलिस मुख्यालय में बने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिये पूरे शोभा यात्रा पर निगाह बनाये हुए थे साथ में वो यात्रा के लिए तैनात किये गये पुलिसकर्मियों को जरूरी आदेश भी दे रहे थे।

मालूम हो कि भाजपा के निलंबित विधायक राजा सिंह को पिछले साल 25 अगस्त को हैदराबाद पुलिस ने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली आपत्तिजनक टिप्पणियों के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। जिसके बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।

हेट स्पीच के मामले में गिरफ्तारी के बाद विधायक राजा ने दो महीने जेल में बिताया और उन्हें पिछले साल नौ नवंबर को तेलंगाना हाईकोर्ट के आदेश पर जेल से रिहा किया गया था। हाईकोर्ट ने पुलिस आयुक्त के गिरफ्तारी संबंधी आदेश को रद्द करते हुए राजा को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया था, लेकिन साथ में उन्हें चेतावनी भी दी थी कि वो भविष्य में समुदाय विशेष के खिलाफ कोई भाषण या टिप्पणी नहीं करेंगे, जिससे समाज में दो समुदायों के बीच नफरत पैदा हो।

लेकिन हाईकोर्ट की चेतावनी को दरकिनार करते हुए टी राजा सिंह ने रिहाई के कुछ ही महीनों के बाद फिर से विवादित बयान देना शुरू कर दिया। राजा ने बीते 29 जनवरी को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में फिर से समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहीं।

जिसको आधार बनाते हुए मुंबई पुलिस ने चार दिनों के बाद राजा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसमें मुंबई पुलिस ने विधायक राजा के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए(आई)(ए) के तहत केस दर्ज किया है।

टॅग्स :टी राजा सिंहहैदराबादराम नवमीBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत