रांची के ओरमाझी में लड़की का शव मिलने के मामले में एक संदिग्ध की तस्वीर जारी

By भाषा | Updated: January 11, 2021 22:23 IST2021-01-11T22:23:17+5:302021-01-11T22:23:17+5:30

Photo of a suspect released in the case of the body of a girl in Ormazhi, Ranchi | रांची के ओरमाझी में लड़की का शव मिलने के मामले में एक संदिग्ध की तस्वीर जारी

रांची के ओरमाझी में लड़की का शव मिलने के मामले में एक संदिग्ध की तस्वीर जारी

रांची, 11 जनवरी झारखंड की राजधानी रांची के ओरमाझी इलाके में एक लड़की की सिर कटी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने मुख्य संदिग्ध आरोपी शेख बिलाल की पहचान कर लेने का दावा किया और गिरफ्तारी के लिए उसकी तस्वीर जारी की।

रांची के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नौशाद आलम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “तीन जनवरी को ओरमाझी इलाके में हुई इस हत्या के लिए जिम्मेदार मुख्य आरोपी के तौर पर शेख बिलाल की पुलिस ने पहचान कर ली गई है।”

उन्होंने बताया कि रांची के पिठौरिया थानांतर्गत चंदवे बस्ती के रहने वाले मुख्य संदिग्ध आरोपी शेख बिलाल की पुलिस तलाश कर रही है और आम लोगों से उसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आज उसकी तस्वीर जारी की गयी है।

इस सिलसिले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 324, 201, 120 बी के तहत ओरमाझी थाने में मामला दर्ज किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Photo of a suspect released in the case of the body of a girl in Ormazhi, Ranchi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे