हैदराबाद में फार्मेसी की छात्रा का अपहरण, बचाया गया

By भाषा | Updated: February 11, 2021 17:35 IST2021-02-11T17:35:07+5:302021-02-11T17:35:07+5:30

Pharmacy student kidnapped in Hyderabad, rescued | हैदराबाद में फार्मेसी की छात्रा का अपहरण, बचाया गया

हैदराबाद में फार्मेसी की छात्रा का अपहरण, बचाया गया

हैदराबाद, 11 फरवरी फार्मेसी की एक छात्रा का कॉलेज से घर लौटते समय एक ऑटोरिक्शा चालक एवं अन्य ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया जिसे बाद में बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को दी।

उन्होंने बताया कि अपहरण के एक घंटे बाद छात्रा यामनमपेट इलाके में झाड़ियों में अर्द्ध बेहोशी की हालत में मिली।

उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने कहा कि उसकी हालत स्थिर है।

पुलिस ने कहा कि वह पता लगा रही है कि उसका यौन उत्पीड़न हुआ अथवा नहीं क्योंकि अभी तक वह इससे इंकार कर ही है।

पुलिस ने बताया कि बुधवार की शाम को घर लौटते समय वह एक ऑटो में चढ़ी लेकिन अन्य यात्रियों के उतर जाने के बाद चालक ने उससे एक वैन में जाने के लिए कहा लेकिन उस वाहन में अन्य लोग सवार थे और वे दूसरे मार्ग पर चलने लगे जिसके बाद उसने अपने माता-पिता को फोन किया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसके फोन कॉल के आधार पर पुलिस ने उसका पता लगाया और पुलिसकर्मियों को देखते हुए वैन में सवार लोग और ऑटो चालक भाग गए। उन्होंने कहा कि उसके सिर में चोट आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pharmacy student kidnapped in Hyderabad, rescued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे