कोविड-19 रोधी टीके के बजाए रेबीज का टीका देने पर फार्मासिस्ट बर्खास्त

By भाषा | Published: April 15, 2021 01:16 PM2021-04-15T13:16:07+5:302021-04-15T13:16:07+5:30

Pharmacist sacked for giving rabies vaccine instead of Kovid-19 anti-vaccine | कोविड-19 रोधी टीके के बजाए रेबीज का टीका देने पर फार्मासिस्ट बर्खास्त

कोविड-19 रोधी टीके के बजाए रेबीज का टीका देने पर फार्मासिस्ट बर्खास्त

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 15 अप्रैल उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तीन महिलाओं को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक के बदले रेबीज का टीका लगा देने के मामले में एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के एक फार्मासिस्ट को बर्खास्त कर दिया गया जबकि अन्य को निलंबित कर दिया गया है।

जिला अधिकारी जसजीत कौर द्वारा बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, मामले में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रामबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है।

उपमंडल अधिकारी उद्धव त्रिपाठी द्वारा पेश जांच रिपोर्ट के आधार पर इन अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप है।

पिछले सप्ताह सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) के परिवार ने बताया था कि ये तीनों महिलाएं काविड-19 का टीका लेने के लिए कांधला के अस्पताल गयी थीं।

लेकिन टीकाकरण के बाद उन्हें रेबीज के टीका की पर्ची दी गयी।

दोषी चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के बाद, मामले की जांच का आदेश दिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pharmacist sacked for giving rabies vaccine instead of Kovid-19 anti-vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे