पीजीएडी ने पांचवें चरण के डीडीसी चुनाव के वास्ते सीटों के बंटवारे का फार्मूला घोषित किया

By भाषा | Published: November 22, 2020 08:21 PM2020-11-22T20:21:29+5:302020-11-22T20:21:29+5:30

PGAD announced the seat sharing formula for the fifth phase of DDC elections | पीजीएडी ने पांचवें चरण के डीडीसी चुनाव के वास्ते सीटों के बंटवारे का फार्मूला घोषित किया

पीजीएडी ने पांचवें चरण के डीडीसी चुनाव के वास्ते सीटों के बंटवारे का फार्मूला घोषित किया

श्रीनगर, 22 नवंबर जम्मू कश्मीर में गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए 10 दिसंबर को होने वाले पांचवें चरण के मतदान के वास्ते रविवार को सीटों के बंटवारे का फार्मूला घोषित किया।

सीटों के बंटवारे की सूची गठबंधन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जारी की गयी है ।

पीएजीडी अध्यक्ष और नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने इस सूची को मंजूरी दी।

इस फार्मूले के तहत नेशनल कॉन्फ्रेंस को 16 सीटें मिली हैं और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस दो सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी जबकि जम्मू कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट एक सीट पर चुनाव लड़ेगी।

पांचवें चरण के चुनाव के वास्ते नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख सोमवार को है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PGAD announced the seat sharing formula for the fifth phase of DDC elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे