मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 120.40 रूपये प्रति लीटर और डीजल 109.50 रुपए प्रति लीटर पहुंचा

By भाषा | Updated: October 28, 2021 16:05 IST2021-10-28T16:05:23+5:302021-10-28T16:05:23+5:30

Petrol reached Rs 120.40 per liter and diesel Rs 109.50 per liter in Anuppur, Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 120.40 रूपये प्रति लीटर और डीजल 109.50 रुपए प्रति लीटर पहुंचा

मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 120.40 रूपये प्रति लीटर और डीजल 109.50 रुपए प्रति लीटर पहुंचा

भोपाल, 28 अक्टूबर मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में बृहस्पतिवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 120.40 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत109.50 रुपए प्रति लीटर हो गई। एक पेट्रोल पंप संचालक ने यह जानकारी दी।

अनूपपुर के पेट्रोल पंप संचालक अभिषेक जायसवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में यहां पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई, जबकि डीजल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर की तेजी आई।

उन्होंने कहा कि बुधवार को पेट्रोल 120.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 109.17 रुपए प्रति लीटर बिका था।

वहीं, मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के सचिव नकुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बृहस्पतिवार को भोपाल में पेट्रोल की कीमत 36 पैसे की वृद्धि के बाद 116.94 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 38 पैसे के वृद्धि के बाद 106.35 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि बुधवार को भोपाल में पेट्रोल 116.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 105.97 रुपए प्रति लीटर था।

शर्मा ने बताया कि भोपाल में एक अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: 110.33 रुपए और 99.05 रुपए प्रति लीटर थी।

उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मात्र 28 दिनों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में 21 बार वृद्धि हुई है। भोपाल में एक अक्टूबर से अब तक पेट्रोल की कीमत में 6.61 रुपये प्रति लीटर की तेजी आई है, जबकि डीजल के भाव में 7.30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol reached Rs 120.40 per liter and diesel Rs 109.50 per liter in Anuppur, Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे