कल राजस्थान में पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, बढ़े वैट दर के विरोध हड़ताल

By भाषा | Updated: October 22, 2019 15:46 IST2019-10-22T15:46:10+5:302019-10-22T15:46:10+5:30

पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से लगती सीमा पर हमारे पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर हैं। उल्लेखनीय है कि जुलाई माह में केंद्र सरकार ने आम बजट में विशेष उत्पाद शुल्क एक रुपये तथा पथ उपकर में एक रुपये बढोतरी करने की घोषणा की।

Petrol pumps will remain closed in Rajasthan tomorrow, strike against increased VAT rate | कल राजस्थान में पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, बढ़े वैट दर के विरोध हड़ताल

जुलाई माह में केंद्र सरकार ने आम बजट में विशेष उत्पाद शुल्क एक रुपये तथा पथ उपकर में एक रुपये बढोतरी करने की घोषणा की।

Highlightsराजस्थान में पेट्रोल पंप कल छह बजे से अगले चौबीस घंटे के लिए बंद रहेंगे।पेट्रोल पर वैट को 26 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत व डीजल पर वैट को 18 से बढ़ाकर  22 प्रतिशत कर दिया।

राजस्थान में पेट्रोल पंप बुधवार सुबह छह बजे से अगले चौबीस घंटे के लिए बंद रहेंगे। राजस्थानपेट्रोलियम डीलर्स ऐसोसिएशन ने राज्य में पेट्रोलियम उत्पादों पर बढ़े वैट के विरोध में इस बंद का घोषणा की है।

ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने कहा, ‘‘राज्य के सभी पेट्रोल पंप बुधवार सुबह छह बजे से गुरुवार सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे।’’ उन्होंने कहा कि सरकार ने वैट बढा दिया है... ‘‘हमने पथ उपकर हटाने की मांग भी की है। इस समय राज्य में पेट्रोल डीजल उत्तरी भारत के सभी अन्य राज्यों की तुलना में पांच रुपये से लेकर साढे आठ रुपये तक महंगा है।

इससे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों से लगती सीमा पर हमारे पेट्रोल पंप बंद होने की कगार पर हैं। उल्लेखनीय है कि जुलाई माह में केंद्र सरकार ने आम बजट में विशेष उत्पाद शुल्क एक रुपये तथा पथ उपकर में एक रुपये बढोतरी करने की घोषणा की।

इसके बाद राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर पेट्रोल पर वैट को 26 से बढ़ाकर 30 प्रतिशत व डीजल पर वैट को 18 से बढ़ाकर  22 प्रतिशत कर दिया।

Web Title: Petrol pumps will remain closed in Rajasthan tomorrow, strike against increased VAT rate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे