भोपाल में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के पार

By भाषा | Published: November 30, 2020 05:53 PM2020-11-30T17:53:21+5:302020-11-30T17:53:21+5:30

Petrol price in Bhopal crosses Rs 90 per liter | भोपाल में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के पार

भोपाल में पेट्रोल की कीमत 90 रुपये प्रति लीटर के पार

भोपाल, 30 नवंबर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत सोमवार को 90 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार गयी है।

मध्यप्रदेश पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि भोपाल में सोमवार को पेट्रोल 90.05 रुपये तथा डीजल 80.10 रुपये प्रतिलीटर की दर से बेचा गया।

उन्होंने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के कारण लगाये गये लॉकडाउन के हटने के बाद सामान्य स्थिति बहाल होने पर बढ़ती मांग के कारण कच्चे तेल की कीमतें बढ़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा मध्यप्रदेश में पेट्रोलियम पदार्थो पर मूल्य आधारित कर (वैट) सबसे अधिक है।

सिंह के अनुसार मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर क्रमश: 39 प्रतिशत और 28 प्रतिशत है। इसके कारण अन्य राज्यों की तुलना में यहां पेट्रोल व डीजल की कीमत अधिक ही रहती है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमत पहली बार 91 रुपये प्रति लीटर के पार भी पहुंच गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol price in Bhopal crosses Rs 90 per liter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे