पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए, दाम कम किये जाएं: अमित देशमुख

By भाषा | Updated: July 16, 2021 19:17 IST2021-07-16T19:17:32+5:302021-07-16T19:17:32+5:30

Petrol, diesel should be brought under GST, prices should be reduced: Amit Deshmukh | पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए, दाम कम किये जाएं: अमित देशमुख

पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए, दाम कम किये जाएं: अमित देशमुख

औरंगाबाद, 16 जुलाई महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए और जनता को राहत देने के लिए इनके दाम कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ यहां शाहगंज से कलेक्टोरेट तक मार्च का नेतृत्व करने वाले देशमुख ने कहा कि केंद्र सरकार के कुप्रबंधन ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है।

राज्य सरकार की पेट्रोल-डीजल पर कर कम करने की किसी तरह की योजना के सवाल पर देशमुख ने कहा कि राज्य के कर केंद्र के कर से कम हैं।

वहीं राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) का नुकसान 6,500 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है और पेट्रोल-डीजल के दामों में हाल में हुई वृद्धि से नुकसान में रोजाना दो करोड़ रुपये बढ़ रहे हैं।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि 6,500 करोड़ रुपये के नुकसान में 2,750 करोड़ रुपये का नुकसान कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से जुड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Petrol, diesel should be brought under GST, prices should be reduced: Amit Deshmukh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे