Petrol-Diesel Price: आज पेट्रोल के दाम में कटौती लेकिन डीजल स्थिर, जानें आपके शहर में 27 जुलाई का रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 27, 2019 07:45 AM2019-07-27T07:45:49+5:302019-07-27T07:45:49+5:30

Petrol and Diesel Prices Today: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। जानें शनिवार (27 जुलाई) को आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमतें..

petrol diesel price today petrol and diesel price updates 27 july 2019 in delhi and other cities | Petrol-Diesel Price: आज पेट्रोल के दाम में कटौती लेकिन डीजल स्थिर, जानें आपके शहर में 27 जुलाई का रेट

Petrol-Diesel Price: आज पेट्रोल के दाम में कटौती लेकिन डीजल स्थिर, जानें आपके शहर में 27 जुलाई का रेट

Highlightsपेट्रोल के दाम में आज मामूली कटौती हुई है जबकि डीजल की कीमत स्थिर है।पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं।

डीजल के दाम में शनिवार (27 जुलाई) को कोई परिवर्तन नहीं हुआ है लेकिन पेट्रोल की कीमत में कटौती की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 73.21 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 66.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

चारों महानगरों की तुलना करें तो दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत सबसे सस्ती है। इसकी वजह यहां पेट्रोल और डीजल पर वसूला जाने वाला सबसे कम टैक्स है। जानिए शनिवार (27 जुलाई) को आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल की कीमत...

27 जुलाई को महानगरों में पेट्रोल का दामः-

शहर का नामआज का रेट (रुपये/प्रति लीटर)महंगा/सस्ता
दिल्ली73.296 पैसे (सस्ता)
मुंबई78.906 पैसे (सस्ता)
कोलकाता75.832 पैसे (सस्ता)
चेन्नई76.117 पैसे (सस्ता)

27 जुलाई को महानगरों में डीजल का दामः-

शहर का नामआज का रेट (रुपये/प्रति लीटर)महंगा/सस्ता
दिल्ली66.18कोई बदलाव नहीं
मुंबई69.36कोई बदलाव नहीं
कोलकाता68.29कोई बदलाव नहीं
चेन्नई69.90कोई बदलाव नहीं

भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।

वर्ष 2019-20 का बजट पेश करते हुए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने पेट्रोल और डीजल पर दो-दो रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क, सड़क और बुनियादी ढांचा उपकर लगाते हुए 2,800 करोड़ रुपये जुटाने की व्यवस्था की

गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है। सारी टैक्स और कमीशन जोड़कर पेट्रोल और डीजल की कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है जिसे उपभोक्ता को खरीदना पड़ता है।

Web Title: petrol diesel price today petrol and diesel price updates 27 july 2019 in delhi and other cities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे