पेट्रोल की कीमतों में लगातार 13वें दिन कटौती, जानें 30 अक्टूबर को आपके शहर का रेट

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 30, 2018 08:38 IST2018-10-30T08:38:27+5:302018-10-30T08:38:27+5:30

Petrol & Diesel Price Today's (30-Oct) Latest Update in hindi:अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बाद घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतें घटी हैं। जानें 30 अक्टूबर को आपके शहर का रेट...

Petrol Diesel price today, latest price updates 30 October rates | पेट्रोल की कीमतों में लगातार 13वें दिन कटौती, जानें 30 अक्टूबर को आपके शहर का रेट

पेट्रोल की कीमतों में लगातार 13वें दिन कटौती, जानें 30 अक्टूबर को आपके शहर का रेट

नई दिल्ली, 30 अक्टूबरः अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बाद घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतें घटी हैं। मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में लगातार 13वें दिन गिरावट जारी रही वहीं डीजल भी लगातार छठवें दिन घटा। 30 अक्टूबर को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 79.55 रुपये प्रति लीटर (20 पैसे की कटौती) और डीजल 73.78 रुपये प्रति लीटर (7 पैसे की कटौती) निर्धारित है। इसी प्रकार मुंबई में आज पेट्रोल 85.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। ये कीमतें मंगलवार को सुबह 6 बजे से लागू हैं।

सोमवार को तीन सप्ताह बाद पहली बार पेट्रोल का भाव 80 रुपये प्रति लीटर से नीचे आया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल का दाम भी 74 रुपये से नीचे आ गया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल सोमवार को क्रमश: 79.75 रुपये, 81.63 रुपये, 85.24 रुपये और 82.86 रुपये प्रति लीटर रहा।

भारत के अन्य शहरों का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।


 बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। सउदी अरब ने भी कच्चे तेल की आपूर्ति करने के लिए कदम उठाने की बात कही है। इस घोषणा के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। इस गिरावट की बदौलत घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली है।

पिछले दिनों केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी जिसके बाद कर्इ राज्यों ने वैट में कटौती की गई थी। इसका असर यह हुआ कि देशभर में पेट्रोल और डीजल 2.50 रु. से 5 रु. तक सस्ता हुआ था।

English summary :
Petrol & Diesel Price Today's (30-Oct) Latest Update in hindi: On Tuesday, prices of petrol & Diesel continued to decline for the 13th consecutive day, while diesel continued to decline for the sixth consecutive day. On October 30, the petrol in Delhi is priced at Rs 79.55 a liter (20 paise cut) and diesel 73.78 rupees per liter (7 paise cut) is fixed.


Web Title: Petrol Diesel price today, latest price updates 30 October rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे