पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 11वें दिन कटौती जारी, जानें 28 अक्टूबर को आपके शहर का रेट

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: October 28, 2018 09:23 AM2018-10-28T09:23:19+5:302018-10-28T12:17:52+5:30

Petrol and Diesel price today: रविवार (28 अक्टूबर) को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बाद घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतें घटी हैं। रविवार को लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है।

Petrol Diesel price today, latest price updates 28 October rates | पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 11वें दिन कटौती जारी, जानें 28 अक्टूबर को आपके शहर का रेट

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 11वें दिन कटौती जारी, जानें 28 अक्टूबर को आपके शहर का रेट

रविवार (28 अक्टूबर) को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बाद घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतें घटी हैं। रविवार को लगातार 11वें दिन पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 40 पैसे और डीजल में 33 पैसे की कटौती की गई। आज दिल्ली में पेट्रोल 80.05 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.05 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है इसी तरह मुंबई में 28 अक्टूबर को पेट्रोल 85.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। ये कीमतें सुबह 6 बजे से लागू हैं। 

शनिवार (27 अक्टूबर) को भी कीमतों में बड़ी कटौती गई थी। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के रेट 40 पैसे घटकर 80.45 रुपये प्रति लीटर हैं वहीं डीजल के दाम में 35 पैसे की कटौती गई है जिससे ये 74.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए।

भारत के अन्य शहरों का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।



बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। सउदी अरब ने भी कच्चे तेल की आपूर्ति करने के लिए कदम उठाने की बात कही है। इस घोषणा के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। इस गिरावट की बदौलत घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली है।

पिछले दिनों केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी जिसके बाद कर्इ राज्यों ने वैट में कटौती की गई थी। इसका असर यह हुआ कि देशभर में पेट्रोल और डीजल 2.50 रु. से 5 रु. तक सस्ता हुआ था।

English summary :
Petrol and Diesel rates today in Delhi Mumbai and other Indian Cities as on 28th October. After the reduction of crude oil prices in the international market on Sunday (October 28), fuel prices have declined in the country also. Petrol and diesel rates have been cheaper for the 11th day on Sunday. Petrol prices in Delhi is at Rs 80.05 per liter and Diesel price is at 74.05 per liter.


Web Title: Petrol Diesel price today, latest price updates 28 October rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे