पेट्रोल की कीमतों में आज फिर कटौती लेकिन डीजल स्थिर, जानें 1 नवंबर को आपके शहर का रेट

By आदित्य द्विवेदी | Published: November 1, 2018 08:58 AM2018-11-01T08:58:14+5:302018-11-01T08:59:55+5:30

Petrol & Diesel Price Today(1 November) Updates in Hindi:गुरुवार (1 नवंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 79.37 रुपये प्रति लीटर (18 पैसे की कटौती) और डीजल 73.78 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 84.86 और डीजल 77.32 रुपये प्रति लीटर है।

Petrol Diesel price today, latest price updates 1 November rates | पेट्रोल की कीमतों में आज फिर कटौती लेकिन डीजल स्थिर, जानें 1 नवंबर को आपके शहर का रेट

पेट्रोल की कीमतों में आज फिर कटौती लेकिन डीजल स्थिर, जानें 1 नवंबर को आपके शहर का रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आने के बाद घरेलू स्तर पर ईंधन की कीमतें घटी हैं। बुधवार को पेट्रोल की कीमतों में लगातार 13 दिन से जारी गिरावट थमी लेकिन गुरुवार को फिर कटौती की गई। वहीं डीजल के दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर रहे। गुरुवार (1 नवंबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 79.37 रुपये प्रति लीटर (18 पैसे की कटौती) और डीजल 73.78 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 84.86 और डीजल 77.32 रुपये प्रति लीटर है। ये कीमतें सुबह 6 बजे से लागू हैं। बता दें कि पिछले 14 दिनों में पेट्रोल का भाव 3.28 रुपए और डीजल का भाव 1.91 रुपए प्रति लीटर घट गया है।

बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल का भाव 79.55 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 81.43 रुपए, मुंबई में 85.04 और चेन्नई में 82.65 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल का भाव दिल्ली में 73.78 रुपए, कोलकाता में 75.63 रुपए, मुंबई में 77.32 रुपए और चेन्नई में 78 रुपए प्रति लीटर रहा।

भारत के अन्य शहरों का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।


 बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। सउदी अरब ने भी कच्चे तेल की आपूर्ति करने के लिए कदम उठाने की बात कही है। इस घोषणा के बाद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। इस गिरावट की बदौलत घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत मिली है।

पिछले दिनों केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी जिसके बाद कर्इ राज्यों ने वैट में कटौती की गई थी। इसका असर यह हुआ कि देशभर में पेट्रोल और डीजल 2.50 रु. से 5 रु. तक सस्ता हुआ था।

English summary :
Petrol & Diesel Price Today(1 November) Updates in Hindi: November 1, petrol & diesel sell in Delhi is sold at Rs 79.37 per liter (18 paise cut) and diesel at 73.78 rupees per liter. Petrol in Mumbai is 84.86 and diesel is 77.32 rupees per liter. These prices are effective from 6 o'clock in the morning. In the last 14 days, petrol price has declined by Rs 3.28 and diesel has been reduced by Rs 1.91 per liter in the past 14 days.


Web Title: Petrol Diesel price today, latest price updates 1 November rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे