Petrol-Diesel Price: आज पेट्रोल के दाम में गिरावट, डीजल की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानिए 29 अगस्त को आपके शहर का रेट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 29, 2019 07:35 IST2019-08-29T07:35:14+5:302019-08-29T07:35:14+5:30
Petrol-Diesel Price: पेट्रोल के दामों में मामूली गिरावट, जबकि डीजल की कीमत में बढ़ोतरी। जानें 29 अगस्त को आपके शहर की कीमतें

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है।
देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार (29 अगस्त) को पेट्रोल की कीमत में गिरावट देखने को मिली। दिल्ली में आज 72.01 रुपये प्रति लीटर है। जबकि डीजल के दाम में मामूली बढ़ोतरी के बाद 65.31रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 77.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकत्ता में आज पेट्रोल का रेट 74.68 रुपये और डीजल 67.66 प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 74.83 रुपये और डीजल 69.01 प्रति लीटर है।
इससे पहले बुधवार (28 अगस्त) को पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली थी। दिल्ली में पेट्रोल 72.07 रुपये प्रति लीटर पर बिका, जबकि डीजल की 65.36 रुपये प्रति लीटर बिका। मुंबई में पेट्रोल 71.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.31 रुपये प्रति लीटर बिका।
भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।