Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट जारी, जानिए 20 अगस्त को आपके शहर का रेट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 20, 2019 07:21 IST2019-08-20T07:21:38+5:302019-08-20T07:21:38+5:30
Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, जानिए आपके शहर में 20 अगस्त को कीमत क्या है...

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट जारी, जानिए 20 अगस्त को आपके शहर का रेट
देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार (20 अगस्त) को पेट्रोल 71.84 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, डीजल के 13 पैसे की गिरावट है और यह 65.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। बीते दिनों की तुलना करें तो लगभग एक हफ्ते से पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट देखी जा रही है।
इसके अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई में 77.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 68.23 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकत्ता में आज पेट्रोल का रेट 74.51रुपये और डीजल 67.46 प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 74.59 रुपये और डीजल 68.76 प्रति लीटर है।
उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर सोमवार आधी रात से मूल्य संवर्धित कर (वैट) बढ़ाने का फैसला किया है जिससे इनकी कीमत में क्रमश: ढाई रुपये और एक रुपये का इजाफा हो गया है। एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक पेट्रोल पर वैट में 26.8 फीसद या 16.74 रुपये प्रति लीटर (जो भी ज्यादा हो) की बढ़ोतरी की गई है जबकि डीजल के दाम में 17.48 फीसद या नौ रुपये 41 पैसे (जो भी ज्यादा हो) का इजाफा किया गया है। यह आदेश सोमवार आधीरात से प्रभावी है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि लखनऊ में अब पेट्रोल 73.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.34 रुपये प्रतिलीटर मिलेगा। वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इससे सरकार को हर साल 3000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी।
भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।
गौरतलब है कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।