Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम आज रहे स्थिर, जानिए 12 मार्च को आपके शहर में क्या है रेट
By रामदीप मिश्रा | Updated: March 12, 2020 07:51 IST2020-03-12T07:50:59+5:302020-03-12T07:51:22+5:30
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।

पेट्रोल के रेट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली: कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में लगातार गिरावट के बीच स्थानीय बाजार में पेट्रोल का भाव आठ महीने में पहली बार 71 रुपये प्रति लीटर से नीचे पहुंच आ गया। सऊदी अरब और रूस के बीच कच्च तेल बाजार में कीमत युद्ध छिड़ने से सोमवार को कच्चा तेल अंतराष्ट्रीय वायदा बाजार में 31 प्रतिशत तक टूट गया था। हालांकि पेट्रोल और डीजल के दामों में गुरुवार (12 मार्च) को कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 70.29 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। मुंबई में 75.99 रुपये प्रति लीटर। कोलकाता में 72.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 73.02 रुपये प्रति लीटर है।
डीजल के दामों की बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 63.01 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल 65.97 रुपये और कोलकाता में 65.34 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 66.48 रुपये प्रति लीटर है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (12 मार्च, 2020)
आगरा- 72.50 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 67.84 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 72.58 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 77.08 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 72.70 रुपये/लीटर
भोपाल- 78.32 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 69.27 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 66.48 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (12 मार्च, 2020)
आगरा- 63.46 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 65.94 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 63.61 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 67.06 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 65.16 रुपये/लीटर
भोपाल- 69.06 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 67.48 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 59.99 रुपये/लीटर
बताते चलें वर्ष 1991 के खाड़ी युद्ध के कच्चे तेल की कीमतों में यह सबसे बड़ी गिरावट है। इससे भारत को वित्तीय लाभ हो सकता है क्यों कि देश पेट्रोलियम ईंधन के लिए बड़ी सीमा तक आयात पर निर्भर करता है। तेल उत्पादक और उसके सहयोगी देशों के संगठन ओपेक प्लस की शुक्रवार की बैठक में उत्पादन घटाने पर सहमति नहीं बनने से निर्यातक देशों के बीच कीमत युद्ध छिड़ गया है।
सोमवार को ब्रेंट कच्चा तेल भाव 31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। गोल्डमैन सैश ने चेतावनी दी है कि भाव 20 डॉलर तक जा सकता है। भारत अपनी जरूरत का 84 प्रतिशत से अधिक तेल आयात करता है। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी से देश के आयात बिल में कमी आएगी और इससे खुदरा कीमतें भी कम होंगी।
इधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में 35 फीसदी की कमी आई है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेट्रोल का दाम 60 रुपये प्रति लीटर से कम करना चाहिए। गांधी ने सवाल किया, ‘‘क्या आप पेट्रोल की कीमत 60 रुपये के नीचे लाकर भारतीय नागरिकों को फायदा देंगे?’’ उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत में कमी करने से सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने में मदद मिलेगी।
बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।